कोण्डागांव

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक
18-Aug-2022 3:16 PM
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अगस्त।
जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण इलाकों में हर घर नल कनेक्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही हर एक ग्राम पंचायत के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम-छात्रावास, स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, हाट-बाजार स्थल ईत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर नल कनेक्शन सुनिश्चित किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टोरेट में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होने जल जीवन मिशन के कार्यों को तकनीकी मापदण्डों के अनुरूप पूरी गुणवता के साथ किये जाने कहा। इन कार्यों को तेजी के साथ संचालित कर अद्यतन प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दिशा में संचालित कार्यों का नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर तकनीकी एवं गुणवत्ता के मानदण्डों का परिचालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान 19 ग्रामों की योजनाओं का प्रशासकीय स्वीकृति और 52 ग्रामों की योजनाओं का पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत  प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं उप संचालक कृषि  मनोज केसरिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संकल्प साहू, ईई जल संसाधन  टीआर मेश्राम, ईई पीएचई हरीसिंग मरकाम व अन्य सदस्य अधिकारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news