कोण्डागांव

बालवाड़ी सफलन संचालन के लिए विकासखण्ड स्तरीय 3 दिनी प्रशिक्षण
18-Aug-2022 3:17 PM
बालवाड़ी सफलन संचालन के लिए विकासखण्ड स्तरीय 3 दिनी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 अगस्त।
शिक्षा निति के अनुसार 5 व 6 आयु वर्ग के बच्चों को पहली कक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के उदे्श्य से प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट बस्तर व जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार  पूर्व प्राथमिक आंगनबाड़ी केन्द्र का एक साथ सफल संचानल हेतु विकासखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिखण विकासखण्ड स्रोत केन्द्र माकड़ी मे 17 से 20 अगस्त तक आयोजित है। जिसमें विकासखण्ड के 7 चयनित बालवाड़ी केन्द्रो से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से एक शिक्षक संबंधित संकुल के सीसी महिला बाल विकास विभाग के दो पर्यवेक्षक सम्मिलित थे। प्रशिक्षण का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित सामूहिक गायन से किया गया। प्रशिक्षण में बीआरसी ताहिर खान, सौम्य देवांगन, चमरूराम मरकाम, अरूण विश्वास सम्मिलित थे। बीआरसी ताहिर खान के द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण की उपयोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदाय की। मास्टर्स ट्रेनर्स रोशन सोनी पतिराम, पर्यवेक्षक अनुसुईया भिमटे, माधवी खुटे, के द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थी को बारी बारी से जानकारी दिये, जिसमें प्रत्येक बच्चें को पहचान करना, शिक्षण पद्धति को लचीलापन बनाये, जिसे बच्चे आसानी से समझ सके और कौशल ज्ञान, अभिभावक से वार्तालाप, सामूहिक गतिविधि तैयार करना बाल वाटिका तैयार करना आदि।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news