दुर्ग

शादी के 5 माह बाद खुद को किया आग के हवाले, पिता ने कहा-खुदकुशी नहीं हत्या हुई है, जांच में जुटी नंदिनी पुलिस
18-Aug-2022 3:35 PM
शादी के 5 माह बाद खुद को किया आग के हवाले, पिता ने कहा-खुदकुशी नहीं हत्या हुई है, जांच में जुटी नंदिनी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 18 अगस्त।
शादी के 5 माह बाद एक नवब्याहता ने आग लगा खुदकुशी कर ली है। उसके पिता ने इसे हत्या करार देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार दोपहर उन्हें एक नव विवाहिता राधिका गायकवाड़ (21 वर्ष) के खुदकुशी की सूचना मिली। उसने मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस जब मौके पर पहुंची मृतिका पूरी तरह से जल चुकी थी। परिजनों का कहना है कि जब उसने आत्महत्या की तो उस समय घर पर कोई नहीं था। राधिका मूलत: सहसपुर लोहारा की रहने वाली थी। उसकी शादी 5 महीने पहले पिटौरा गांव निवासी टूमन लाल गायकवाड़ के साथ हुई थी।

पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। आला पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया है। नायब तहसीलदार राजेन्द्र चंद्राकार के सामने पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई। इसके बाद शव को शासकीय अस्पताल सुपेला पीएम के लिए भेजा गया।
मृतका के पिता ने बयान दिया है कि उनकी बेटी ऐसा कदम नहीं उठा सकती।

खुदकुशी की सूचना मिलने पर राधिका के माता और पिता भी घटना स्थल पहुंचे। पिता मूलचंद बंदे ने डीएसपी संजय पुंढीर से कहा कि मेरी बेटी की मौत सामान्य नहीं है, उसकी हत्या की गई है। वह ऐसा नहीं कर सकती है। जरूर कोई ऐसी बात हुई जिससे उसे ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसकी शादी इसी साल 2 मार्च को हुई थी। मृतका के पिता ने पुलिस से हत्या की आशंका जाहिर की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news