धमतरी

बकोरी स्टॉप डेम का गेट टूटा, घरों में घुसा पानी, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद
18-Aug-2022 3:50 PM
बकोरी स्टॉप डेम का गेट टूटा, घरों में घुसा पानी, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

 6 महीने पहले हुई शिकायत पर अफसरों ने नहीं दिया ध्यान 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 18 अगस्त।
धमतरी व गरियाबंद जिले के सीमा पर स्थित 2.50 टीएमसी क्षमता का बकोरी स्टॉप डेम का गेट टूट गया। अचानक गेट टूटने से बकोरी गांव के दर्जनभर लोगों के घरों में पानी घुस गया। सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो गई।
 

ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों की लापरवाही से यह घटना हुई है। 6 महीने पहले ही ग्रामीणों ने गेट क्षतिग्रस्त होने की शिकायत प्रशासन से किए है, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि इसकी जानकारी कई बार दिया जा चुका है, लेकिन अधिकारियों की निष्क्रियता के कारण गेट टूट गया। कलेक्टर पीएस एल्मा ने पानी की गति व गेट को बंद करने के लिए रायपुर, बिलासपुर के एक्सपर्ट टीम को बुलाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने गांव का निरीक्षण कर अधिकारी-कर्मचारियों को संबंधित लोगों को राहत पहुंचाने व फसल की क्षति पूर्ति देने, मकानों का निरीक्षण करने की बात कही है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी, तहसीलदार विवेक गोहिया, नायब तहसीलदार रमेश मंडावी, थाना प्रभारी राजेश जगत लगातार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

रायपुर और बिलासपुर से बुलाई जाएगी टीम
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता आरएल देव ने बताया कि 16 अगस्त से लगातार गेट को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पानी की गति अधिक होने के कारण थम नहीं रहा है। रायपुर और बिलासपुर की टीम बुलाई जाएगी, जिससे कुछ राहत मिल सके। वर्तमान में यदि बारिश होती है तो गांव में तबाही का मंजर हो सकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news