रायपुर

मल्टीलेवल पार्किंग का ठेका निरस्त
18-Aug-2022 4:46 PM
मल्टीलेवल पार्किंग का ठेका निरस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,18 अगस्त।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का ठेका निरस्त कर दिया है। नए ठेके को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है। यह ठेका,बकरीद पर पार्किंग परिसर में बकरा काटे जाने से उत्पन्न विवाद में रद्द किया गया है। सूत्रों ने बताया कि बकरा काटने के बाद उठे विवाद के दरम्यान, पार्किंग ठेकेदार और उनके मददगारों ने एक मैसेज वायरल किया था। इसमें कर्मचारी नेता विजय झा के द्वारा यह बकरा,अपनी सेवानिवृति की पार्टी के लिए,कटवाया जाना बताया गया था। इसी संदेश में यह भी कहा गया कि कुर्बान हुए बकरे की मांस कलेक्टोरेट के अधिकारी कर्मचारियों को भी दिया गया। सार्वजनिक स्थल पर किए जाने पर प्रतिबंध के बावजूद यह कुर्बानी दी गयी। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने आयूक्त नगर निगम को पार्किंग ठेका रद्द करने के निर्देश दिए थे। फलस्वरूप स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने ठेका निरस्त कर दिया है। इसके खिलाफ ठेकेदार ने स्टे लेने याचिका भी लगाई लेकिन हाई कोर्ट स्टे नहीं दिया।
इस तरह से पार्किंग का नये सिरे से ठेके का रास्ता साफ हो गया है। स्मार्ट सिटी कंपनी के इंजीनियर राकेश गुप्ता ने ठेका निरस्त किए जाने की पुष्टि की है। फिलहाल पार्किंग ,निगम अमले के द्वारा संचालित की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news