दुर्ग

देश का आन बान और शान है तिरंगा-निर्मल
18-Aug-2022 4:58 PM
देश का आन बान और शान है तिरंगा-निर्मल

रानीतराई में 6 स्थानों पर पहली बार फहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 18 अगस्त।
देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव में दक्षिण पाटन  रानीतराई अंचल में स्वाधीनता दिवस पर्व  हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
 अंचल में 15 अगस्त की सुबह से ही हो रही तेज मूसलाधार बारिश को अमृत वर्षा मानकर लोगों ने बरसात में तिरंगा फहराकर आजादी का पर्व मनाया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्कूली बच्चे,किसान, मजदूरों ,शासकीय संस्थानों, व्यापारियों सहित हर वर्ग के लोगों ने आजादी की  75 वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति से रंग में झूमते नजर आए।

दक्षिण पाटन के  रानीतराई  ग्राम पंचायत भवन , तिरंगा चौक , सब्जी मंडी ,अटल परिसर  में सरपंच निर्मल जैन ने झंडारोहण किया , जय स्तंभ में व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन , वीर नारायण चौक में छबि विश्वकर्मा , आजाद चौक में पंच कामता ठाकुर ,जितेंद्र कुमार , गौरी गौरा चौक पंच पेमिन ठाकुर , वार्ड 3 में उपसरपंच सुआंजना चक्रधारी ,,अटल चौक में पंच शिवकुमारी साहू , लक्ष्मीबाई शासकीय विद्यालय में प्राचार्य सी एल साहू , शासकीय अस्पताल में   प्रभारी डा सुब्रत नंदी ,थाना परिसर में प्रभारी मनोज प्रजापति , सिंचाई विश्राम गृह में प्रभारी अरुण बघेल , कन्या विद्यालय में ठाकुर जी, सोसायटी में  अध्यक्ष रमन सिंह , असोगा पंचायत में सरपंच अशोक रिंगवानी , औसर  पंचायत में  तेज बहादुर खरे , पाहंदा में सरपंच मनीषा देशलहरे , कौही में सरपंच मनोरमा टिकरीहा ,केसरा में सरपंच भागवत सिन्हा , बोरेंदा में सरपंच कमलेश वर्मा ने झण्डारोहन किया , अंचल के जांमगांव आर  शहीद डोमेश्वर साहू कालेज में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला,किसान चौक में सरपंच राजकुमार ठाकुर,स्वामी आत्मानन्द स्कूल में प्राचार्य राजेश पिल्लई,  जामगांव थाना परिसर में प्रभारी एनुराम देवांगन,उपतहसील भवन में नायब तहसीलदार गजेंद्र साहू ने ध्वजारोहण किया,ग्राम पंचायत बेल्हारी के पंचायत भवन में सरपंच जितेश्वरी साहू,शिवाजी चौक में उपसरपंच मनीष चंद्राकर एवं हलधर महमल्ला, महात्मा गांधी हायर सेकंडरी स्कूल में अध्यक्ष अमित अग्रवाल,अटल चौक में लेखनारायन जारके एवं रामसिंह बंसोड़,मंगल भवन में मंजुलाल भारती ने तथा ग्राम नवनिर्मित हमर बेल्हारी चौक में सेना के जवान डाकेश्वर प्रजापति एवं हीरालाल साहू ने संयुक्त रूप से ध्वजवंदन कर तिरंगे को सलामी दी।

इसी तरह जागृति उच्चतर माध्यमिक शाला बटरेल में पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू, पंचायत भवन में सरपंच अभय ठाकुर, गातापार में सरपंच होरीलाल साहू,किकिरमेटा में सरपंच नेतराम निषाद,अकतई में सरपंच मोहिनी साहू,सुरपा में रेखा सरोज साव, टेमरी में खेमलाल देशलहरे,नवागांव में चंद्रभान साहू,धमना में उषा महलवार, भरर में गरिमा भारदीय, बीजाभाठा में डॉ रामनाथ साहू,ओदरागहन में सरपंच जिनेश जैन,औंरी में उपसरपंच राकेश शर्मा,बोरवाय में सरपंच भूषण साहू ने झंडावंदन कर ग्रामीणों को आजादी पर्व की बधाई देते हुए स्कूल एवं पंचायत मुख्यालयों में मिष्ठान्न वितरण किया।

रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ने बताया किआजादी की अमृत महोत्सव पर इस वर्ष हमारे ग्राम में छ: स्थानों पर पहली बार झण्डारोहन सहित लगभग 25 जगह  किया गया। आगे कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि आज हमे आजादी का  75 वीं  साल गिराह मनाने का अवसर मिला है।  

हमारे देश के वीर जवानों ,स्वतंत्रता सेनानी ने देश की आजादी में अपना सब कुछ न्यौछावर कर हमे स्वतंत्र भारत में सांस लेने का अवसर दिए हमे हमारे देश के आन बान और शान तिरंगा पर नाज है स्वतंत्र भारत के तिरंगे की सम्मान रखा हम सब भारतवासियों का सबसे बड़ा और पहला कर्तव्य है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news