रायपुर

कैसिनो के शौकीन गोवा के लिए सीधी उड़ान मांग रहे
18-Aug-2022 5:33 PM
कैसिनो के शौकीन गोवा के लिए सीधी उड़ान मांग रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 अगस्त। कैसिनो के शौकीन रायपुर से गोवा के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे हैं। एयर ट्रेवल एजेंट भी इसके लिए जोर लगा रहें हैं। उम्मीद है कि दीपावली से पहले यह उड़ान सेवा उपलब्ध हो जाएगा। एयर ट्रेवल एजेंट्स के मुताबिक अभी रायपुर से रोजाना गोवा के लिए 100-110 सीट्स की बुकिंग होती है। यह उड़ान रायपुर - इंदौर-गोवा-रायपुर के लिए संचालित है। व्हाया इंदौर होने के कारण टिकट भाड़ा भी 25-30 हजार देना पड़ता है। सीधी उड़ान होने पर भाड़े में कमी का भी फायदा मिलेगा। इससे यात्री और आकर्षित होंगे।

सीधी उड़ान की जरूरत की पतासाजी की तो एक उल्लेखनीय तथ्य सामने आया । वह यह कि गोवा में केसिनो (जुंआघर)के शौकीन,रायपुर से बड़ी संख्या में जाते हैं। 100-110 सीट्स  की बुकिंग में अधिकांश  वे होते हैं। रायपुर से दो - तीन केसिनो एजेंट, केसिनों बुकिंग की सुविधा देते हैं। मार्केट सूत्रों ने यह भी बताया कि रायपुर और करीब शहरों में जुएं पर पुलिस की बढ़ती कार्यवाही से भी खिलाड़ी गोवा को महफूज जगह मानते हैं। यही बजह है कि वे अब सीधी उड़ान की मांग कर रहे हैं। इससे इधर दीपावली तक जयपुर-रायपुर उड़ान की सुविधा भी मिल सकती है। अभी उड़ान की   दिल्ली,मुम्बई होकर जाना पड़ता है। कुछ वर्ष सीधी उड़ान थी,यह विमान फुल कैपेसिटी के साथ संचालित होती थी। ऐसी सफल उड़ान को एयर इंडिया ने बंद कर दिया। अब पुन: इसकी पहल की जा रही है।

राजधानी के एक क्लब में भी यह सुविधा उपलब्ध

गोवा में कैसिनों की बुकिंग की सुविधा रायपुर के एक चर्चित क्लब के मैनेजर के जरिए होता है। यह मैनेजर कभी इस क्लब का ब्वाय हुआ करता था। वैसे यह इसी क्लब में बावन पत्ती की सुविधा भी देता है। जहां एक खिलाड़ी के रास्ते एंट्री और एग्जिस्ट होती है। हर सीटिंग के लिए एक हजार रूपए का शुल्क देना होगा। इस क्लब में महाराष्ट्र,ओडिसा छत्तीसगढ़ भर के खिलाड़ी आते हैं। और लाखों जीत,गंवाकर जाते हैं। सारा क्लब तो 10-11 बजे बंद हो जाता है, केवल केसिनो रूम सारी रात खुला रहता है। कभी -कभी  कोई फड़ अगले दिन दोपहर तक चलती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news