रायपुर

राधा कृष्ण मंदिर समता कॉलोनी में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां
18-Aug-2022 5:52 PM
राधा कृष्ण मंदिर समता कॉलोनी में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां

धूमधाम से मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव 

रायपुर!राधा कृष्ण मंदिर समता कॉलोनी में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं सुसज्जित मंदिर परिसर में 19 अगस्त शुक्रवार को जन्माष्टमी उत्सव का शुभारंभ प्रातः 9:00 दुग्ध अभिषेक से होगा। मंदिर के प्रचार-प्रसार प्रभारी सत्येंद्र अग्रवाल के अनुसार इस धार्मिक पर्व को यादगार बनाने के लिए इस वर्ष विशेष तैयारियां की जा रही हैं कोलकाता के हुनरमंद कारीगरों द्वारा प्रतिमा एवं संपूर्ण मंदिर परिसर का आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम पोद्दार एवं सचिव रमाशंकर पांडे ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व पर शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से 101 किलो दूध से भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा। वही दोपहर 12:00 बजे से  श्रृंगार भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया कि सायं 4:00 बजे से श्री कृष्ण जी का झांकी दर्शन प्रारंभ हो जाएगा। अर्ध रात्रि में भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा महा आरती में भक्तजन शामिल होकर पूजन आरती एवं प्रसादी का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। महिला मंडल के अनुसार दूसरे दिन शनिवार 20 अगस्त को दोपहर एक बजे से रानी सती दादी जी का मंगल पाठ प्रारंभ होगा। जो शाम तक अनवरत चलेगा तक तदुप्रांत प्रसादी वितरण भंडारा का आयोजन किया गया है।

उपाध्यक्ष शिव सिंघानिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, सह सचिव सत्येंद्र अग्रवाल, रजनीश तिवारी, भरत अग्रवाल, सुशील टावरी, सुरेश बधान, अशोक मालू, नवरंग लाल, कछुआल योगिराज, चांडक, सुभाष अग्रवाल, संतोष बजाज, सुमित मूंदड़ा, मुरारी लाल अग्रवाल, मधुसूदन बंसल, नरेश अग्रवाल के अलावा सत्यनारायण सिंघानिया, सियाराम अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल सहित अनेक भक्तों की इस अनुष्ठान में सक्रिय सहभागिता है। साथ ही संपूर्ण महोत्सव में महिला मंडल से किरण अग्रवाल शशि पोद्दार शीला देवी मुद्डा सरला लड्ढा वंदना अग्रवाल सुमन अग्रवाल पिंकी झांवर दर्शना बंसल आदि महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news