रायपुर

मुख्यमंत्री निवास घेराव 24 को, मूणत के नेतृव में 5 हज़ार युवा होंगे शामिल
18-Aug-2022 7:24 PM
मुख्यमंत्री निवास घेराव 24 को, मूणत के नेतृव में 5 हज़ार युवा होंगे शामिल

मूणत ने ली पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की बैठक

भाजपा नेताओ, कार्यकर्ताओ में बाटी जिम्मेदारी

रायपुर, 18 अगस्त। राज्य की भूपेश सरकार की नीतियों और युवाओं से किए वादाखिलाफी के विरोध में 24 अगस्त को राजधानी में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इसमें भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्य्क्ष  तेजस्वी सूर्या मुख्य रूप से शामिल होंगे। इस आंदोलन में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 5000 हज़ार युवा शामिल होंगे।

इसी कड़ी में मूणत ने गुरुवार को सोनकर बाड़ी सुंदर नगर में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चारो मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक ली और आगमी 24 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर चर्चा की। इस दौरान श्री मूणत ने कार्यकताओं से आह्वान किया कि रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से 5 हज़ार युवा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए निकलेंगे। 
मूणत ने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से 25 यूथ के शामिल होने का आह्वान किया। बैठक में प्रमुख रूप से भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, भाजयुमो के प्रभारी अनुराग सिंहदेव,  जिला के महामंत्री ओंकार बैस, प्रफुल्ल विश्वकर्मा गोपी साहू, गोवर्धन खंडेलवाल,  उपाध्यक्ष सत्येंद्र, उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल, उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी, समेत चारों मंडल अध्यक्ष अनिल सोनकर ,प्रीतम ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर ,श्रीनिवास राव, पार्षद दीपक जायसवाल, गज्जू साहू, भोलाराम साहू पुरुषोत्तम देवांगन, कमलेश, बसंत वर्मा, सुनील चंद्राकर मधु चंद्रवंशी समेत सभी मोर्चा-प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष और महामंत्री मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news