रायपुर

बेमुद्दत हड़ताल और सीएम हाउस घेराव से सख्ती से निपटेगी पुलिस
18-Aug-2022 7:25 PM
बेमुद्दत हड़ताल और सीएम हाउस घेराव से सख्ती से निपटेगी पुलिस
अनुमति अनुसार ही हो धरना-प्रदर्शन,  स्वरूप बदलने पर होगी कार्रवाई
 
रायपुर 18 अगस्त। सोमवार से कर्मचारियों की बेमुद्दत हड़ताल से निपटने प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी। अगले तीन दिन छुट्टियों को देखते हुए कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने गुरुवार को एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक ली। इसमें 24 को भाजयुमो के सीएम हाउस घेराव को लेकर भी चर्चा हुई।
 
बैठक में कहा गया कि किसी को भी ला एंड आर्डर तोड़ने नहीं दिया जाएगा। सभी से सख्ती से निपटा जाए।
 
 कलेक्टर ने किसी भी संगठन द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति से ही धरना-प्रदर्शन या रैली किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देंश  दिए। कलेक्टर डॉ. भुरे ने निर्देंशित किया कि बिना अनुमति के आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन और रैलियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने अनुमति मिलने के बाद भी धरना और विरोध प्रदर्शन-रैलियों को अनुमति के अनुसार ही शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देंश दिए। 
 
बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि अनुमति के हिसाब से धरना-प्रदर्शन नहीं करते हुए अंतिम समय से उसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं किया जाएगा और ऐसे सभी प्रदर्शनों धरना और रैलियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आने वाले दिनों में विभिन्न संगठनों द्वारा संभावित धरना, विरोध प्रदर्शन-रैलियों के दौरान संबंधित रास्तों पर आवागमन की समस्या पर भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और अनुमति प्राप्त ऐसे प्रदर्शनों के दौरान जन-सामान्य की सुविधा के लिए जरूरी व्यवस्था और वैकल्पिक मार्ग भी पहले से ही चिन्हांकित रखने के निर्देंश दिए। 
 
बैठक में कलेक्टर ने दण्डाधिकारियों, मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को एक दूसरे से सतत सम्पर्क बनाये रखने को भी कहा। उन्होंने होने वाले धरना-प्रदर्शनों-रैलियों को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जरूरी सभी इंतजाम भी पहले से ही करने के निर्देंश अधिकारियों को दिए। जरूरत के हिसाब से बांस-बल्ली, रस्सी आदि का इंतजाम बेरिकेटिंग के लिए किया जाए। बेरिकेंटिंग के स्थलों का भी चयन पहले से ही कर लिया जाए। उन्होंने अनुमति प्राप्त धरना-प्रदर्शनों को शांति एवं सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के निर्देंश अधिकारियों को दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news