बिलासपुर

छुट्टियों के चलते रेलवे ने 2 दिन पहले ही मनाया सद्भावना दिवस
18-Aug-2022 8:34 PM
छुट्टियों के चलते रेलवे ने 2 दिन पहले ही मनाया सद्भावना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर,18 अगस्त।
देश के छठवें प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 20 अगस्त को जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है रेलवे ने इसका आज का आयोजन किया क्योंकि आने वाले 2 दिन अवकाश के हैं।

आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो के द्वारा सदभावना की शपथ ली गई। ‘शपथ का आयोजन आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों में किया गया। मुख्यालय में महाप्रबंधक आलोक कुमार सहित सभी विभागो के विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने अपने-अपने विभागों व कार्यस्थलों में सुबह 11 बजे सदभावना दिवस  की शपथ ली। अधिकारियों, कर्मचारियों ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म व भाषा के भेदभाव बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं सभी प्रकार के मतभेदों को आपसी बातचीत से व अहिंसा को बढ़ावा देते हुए संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news