दन्तेवाड़ा

लक्ष्य निर्धारित कर हासिल करें सफलता-कलेक्टर
18-Aug-2022 9:26 PM
लक्ष्य निर्धारित कर हासिल करें सफलता-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 18 अगस्त।
ऑडिटोरियम में गुरुवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार केे मार्गदर्शन मेें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं के बच्चों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने केे लिए मार्गदर्शन दिए।

उन्होंने बताया कि कैसे लक्ष्य पर फोकस करते हुए बच्चों को किस तरीके से पढ़ाई करनी चाहिए। कैसे रणनीति बनाकर परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हर दिन का टारगेट सेट करें। समय-सारणी अनुसार पढ़ाई करें। सिलेबस समय से पूर्व पूरा कर बार-बार रीविजन करें। इसके साथ ही कहा कि सही समय में सही दिशा में किया गया सार्थक प्रयास सफलता का मूल मंत्र है। एक आदर्श दिनचर्या बना कर समय का सदुपयोग करें। ऑथेंटिक किताबों से पढ़े। एक किताब को 10 बार पढ़ें। नियमित चिंतन करे। और सुधार करें।

उन्होंने बच्चों से कहा कि आपको पता होना चाहिए कि पढऩा क्या है। प्रीवियस क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें। टेस्ट जरूर दे स्वयं का मूल्यांकन करें। गलतियों में सुधार कर पुन: प्रयास करें। सभी विषयों को बराबर महत्व दें। पढ़ाई को नियमित अभ्यास में लाएं।

उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे आसान काम है पढ़ाई करना है। पढ़ाई के महत्व को समझें। शिक्षा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह व्यक्ति के ज्ञान और कौशल का विकास करती है। शिक्षा से कोई भी अपनी रुचि, रुझान और योग्यतानुसार किसी भी कार्य विशेष में बेहतर हो सकता है।
 
श्री नंदनवार ने बच्चों को किस तरह से समय का उपयोग करना है इसके बारे में बताया। इसके साथ ही कहा कि सकारात्मक सोच रखें। अपने अंदर इंटर्नल मोटिवेशन रखें फिजिकल एक्टिविटी करें अच्छी डाईट लें। मार्गदर्शन कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर को अपने बीच पाकर सभी बच्चे काफी खुश हुए। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया।

जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने बताया कि परीक्षा हाल में कैसे प्रशनों को हल करना चाहिए इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगातार अभ्यास करें, परीक्षा पूर्व एग्जाम हाल में ध्यानपूर्वक प्रश्न पत्रों को पढ़े। प्रश्न पत्र हल करते समय, समय का ध्यान रखे। सबसे पहले उन प्रश्नों के उत्तर लिखें जो आपको अच्छी तरह आते हैं। शब्द सीमा के भीतर एवं सटीक उत्तर लिखें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस.एल.शोरी और राजेन्द्र पाण्डे सहित सभी शिक्षकगण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news