दन्तेवाड़ा

हनुमान टेकरी में 14वां स्थापना दिवस पर होंगे कई आयोजन
18-Aug-2022 10:01 PM
हनुमान टेकरी में 14वां स्थापना दिवस पर होंगे कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 अगस्त।
हर साल की तरह इस साल भी नगर से 6 किमी दूर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर सडक़ के मोड़ क्रं. 3 व 4 के बीच बैलाडीला पहाड़ी पर स्थित हनुमान टेकरी में हनुमान मंदिर का 14वां स्थापना दिवस 21 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा।

इस अवसर पर मंदिर में भगवान हनुमान का विधि-विधान के साथ पूजा पाठ, सुन्दरकाण्ड पाठ 21 अगस्त सुबह 8 से 10:30 बजे तक, हवन पूजा 10:30 से 12 बजे तक, महाभण्डारा 12 से 2 बजे तक आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि 21 अगस्त 2008 को इस स्थान पर हनुमान टेकरी में मंदिर का निर्माण किया गया था। तब से हर साल स्थापना दिवस मनाया जाता है एवं हनुमान जयंती पर पूजा-पाठ किया जाता है। इस स्थापना दिवस को पूजा कमेटी हनुमान टेकरी के द्वारा मनाया जाता है। इसके अलावा 1 जनवरी नया वर्ष एंव हनुमान जयंती पर हनुमान टेकरी पर पूजा किया जाता है। एनएमडीसी के सभी अधिकारी-कर्मचारी, मजदूर, हनुमान टेकरी जाकर भगवान हनुमान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये। महाभंडारा का आयोजन किया जाता है। स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए पिछले दिवस हनुमान टेकरी समिति के द्वारा बैठक भी रखी गई थी।

ज्ञात हो कि टेकरी पहाड़ी इलाके व एनएमडीसी के प्लांट क्षेत्र में है। आम लोगों का जाना प्रतिबंध रहता है, साल में तीन बार स्थापना दिवस, नववर्ष, हनुमान जयंती के दिन टेकरी में जाने की छूट दी जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news