महासमुन्द

मालीडीह में डीके इंफास्ट्रेकचर प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई हुई
19-Aug-2022 2:36 PM
मालीडीह में डीके इंफास्ट्रेकचर प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई हुई

ग्रामीणों के साथ कंपनी के विरोध में उतरे भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 अगस्त।
महासमुंद जिले से 18 किलोमीटर दूर ग्राम मालीडीह में डीके इंफास्ट्रेकचर प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई कल हुई, जिसमें विरोध में पहुंचे सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेंद्र साहू एवं निराश्रित संघ अध्यक्ष जगन्नाथ छुरा ने संयुक्त रूप से बताया कि मालीडीह ग्राम में डी के इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के उद्योग खुलने से आसपास के 16 गांवों के किसानों के खेत में अनेक समस्याएं उत्पन्न होगी। उद्योग के लगने से खेतों में फसल की पैदावार कम होगी। उद्योग से निकलने वाले जहरीले पानी, दूषित हवा से आसपास का प्रदूषण होगा। स्वास्थ्य पर इसका गंभीर असर पड़ेगा।

मोहन पवन साहू ने कहा कि कृषि भूमि में उद्योग खोलने से कृषि भूमि रकबा कम होते जा रहा हैं। कृषि भूमि रकबा को प्रशासन द्वारा औद्योगिक भूमि में परिवर्तित किया जा रहा है। यहां के किसान चाहते हैं कि सभी उद्योग औद्योगिक क्षेत्र बिरकोनी में खोला जाए ना कि गरीब किसानों के कृषि भूमि पर। भाजपा नेताओं ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व करणी कृपा उद्योग के लिए भी लोक सुनवाई चौपाल प्रशासन द्वारा लगाया गया था। जिसका समाधान आज तक प्रशासन द्वारा नहीं किया गया और करणी कृपा कंपनी का उद्योग निर्माण कार्य जारी है। जिस पर कोई रोक नहीं लगाई गई और आज फिर मालीडिह में डी के इंफ ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड उद्योग के लिए जन सुनवाई चौपाल सिर्फ भोले-भाले ग्रामीणों को दिखावे के लिए लगाया गया है। हमारा पूरा समर्थन मालीडिह क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news