दुर्ग

कोरोना से एक की मौत, मिले 46 नए मरीज
19-Aug-2022 2:52 PM
कोरोना से एक की मौत,  मिले 46 नए मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अगस्त।
गुरुवार को कोरोना से दुर्ग के एक पुरुष की मौत हो गई । इस दौरान कोराना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अगस्त माह में कोरोना से यह तीसरी मौत है। इसके पहले 6 अगस्त को सेक्टर 9 भिलाई में भर्ती 82 वर्षीय हुडको की बुजुर्ग महिला तथा 2 अगस्त को कैलाश नगर दुर्ग की एक महिला की मौत कोरोना से हुई थी। जुलाई माह में 3 तथा जून माह में 2 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इस तरह तीसरी लहर के बाद दुर्ग जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 पहुंच गई है। वहीं गुरूवार को दुर्ग जिले में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए हैं।

डॉ सीबीएस बंजारे डीएसओ दुर्ग ने बताया कि टीचर्स कॉलोनी दुर्ग के 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई है। उसे फेफड़े में कैंसर, हाइपरटेंशन व शुगर भी था । वही जिले में गुरुवार को कोरोना के 46 नए मरीज पाए गए हैं। वतर्मान में कोरोना के एक्टिव केस 210 हैं। गुरूवार को कुल 722 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक कुल 1133814 सैंपल लिए जा चुके हैं। कुल पॉजिटिव मरीजों की सं या 119041 है। वही 116021 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news