महासमुन्द

जालोर की घटना पर मृत छात्र को श्रद्धांजलि
19-Aug-2022 3:19 PM
जालोर की घटना पर मृत छात्र को श्रद्धांजलि

आरोपी शिक्षक को सजा की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 अगस्त।
राजस्थान के दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल के स्कूल के मटके से पानी पीने के कारण कथित ऊंची जाति के शिक्षक द्वारा बेदम मारपीट और इसके बाद छात्र की मौत की घटना पर जिले में बुधवार शाम एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग व अजाक्स के  पदाधिकारी, सदस्यों ने बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति के पास मोमबत्ती जलाकर मृत छात्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही दोषी शिक्षक को फांसी की सजा देने की मांग की और नारे लगाए।

इस दौरान दिनेश बंजारे, विजय बंजारे, केआर सागर,रेशमदास मानिकपुरी, रेखराज बघेल, महेश ध्रुव, एमएल ध्रुव, श्यामलाल मन्नाडे, राजेश रात्रे, गणेश टंडन, देवेंद्र मिर्चें, विष्णु जागृति, बीपी मेश्राम, बौद्ध महासभा से शंकर नंदेश्वर, शालिनी आदि  उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ चौहान सेना और सतनामी समाज सरायपाली ने राजस्थान के जालोर में दलित छात्र की मौत के मामले में आरोपी पर कड़ी  कार्रवाई करने की मांग की है।

इसके तहत चौहान सेना व सतनामी समाज ने सरायपाली में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। चौहान सेना के प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद के नेतृत्व में बसना में ज्ञापन सौंपा गया। चौहान सेना के प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने कहा कि देश में दलितों के ऊपर दिनों.दिन अमानवीय घटनाएं बढ़ती जा रही है। जालोर की घटना बेहद ही निंदनीय है।
------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news