दुर्ग

आयुक्त ने पानी निकासी के लिए नाली निर्माण के दिए निर्देश
19-Aug-2022 3:24 PM
आयुक्त ने पानी निकासी के लिए नाली निर्माण के दिए निर्देश

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 अगस्त।
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने आर्य नगर एवं कोहका क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कोहका के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने व्यापक सफाई रखने के निर्देश दिए, अस्पताल के सामने की झाड़ी कटाई के लिए उन्होंने स्वास्थ्य अमला को कहा।
निरीक्षण करते हुए आयुक्त स्कूल परिसर भी पहुंचे, स्कूल के टूटे हुए बाउंड्री वाल को संधारण कराने के निर्देश उन्होंने दिए। वहीं उन्होंने अंदरूनी मोहल्ले का भी निरीक्षण किया और नाली सफाई व्यापक रूप से करने कहा।

उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान नालियों की सफाई लगातार होती रहे जिससे पानी कर फ्लो बना रहेगा और निकासी की व्यवस्था सुगम हो पाएगी। तालाब का निरीक्षण करते हुए उन्होंने ओवरफ्लो के पाइप की सफाई करने के निर्देश दिए ताकि ओवरफ्लो का पानी आसानी से निकल सके। आर्य नगर में भ्रमण करते हुए उन्होंने जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
कुछ स्थानों पर पानी निकासी के लिए नाली निर्माण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सफाई व्यवस्था भी देखी। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने शहर में बारिश को देखते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, जलभराव वाले स्थानों से अस्थाई निकासी की व्यवस्था कर पानी को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। वही डेंगू एवं अन्य बीमारियों को देखते हुए जल जमाव वाले स्थानों में मलेरिया एवं जला ऑयल का छिडक़ाव किया जा रहा है। जल जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए निगम की विशेष टीम विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता प्रचार-प्रसार कर रही है। आज निगमायुक्त के निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, सुपरवाइजर एवं जोनल अमित दुबे आदि मौके पर मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news