दुर्ग

नौ घंटे बाद खुला नेशनल हाईवे, रात में पथराव बाद पुलिस का एक्शन, अशांति फैला रहे लोग हिरासत में लिए गए
19-Aug-2022 3:43 PM
नौ घंटे बाद खुला नेशनल हाईवे, रात में पथराव बाद पुलिस का एक्शन, अशांति फैला रहे लोग हिरासत में लिए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 अगस्त।
कल दोपहर हुए सडक़ हादसे में नवमी की स्कूल छात्रा की मौत के बाद नेशनल हाईवे आक्रोशित ग्रामीणों के मुआवजा की मांग के चलते लगभग 9 घंटे जाम रहा। इस दौरान मान मनौवल में जुटे पुलिस अधिकारी काफी परेशान रहे। उसके बाद देर रात भी जमकर हंगामा हुआ है। मृतका के परिजनों से मिलने और समझाने गए पुलिस दस्ते पर जब लोगों ने पथराव किया तो पुलिस को कड़ा रूख अपनाना पडा़। फिर घर के बाहर जो भी दिखा उसे पकड़ पुलिस थाना ले आई और कुम्हारी क्षेत्र में दुर्ग-रायपुर हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।

गौरतलब हो कि काफी मशक्कत के बाद भी जब जाम किए लोग नहीं माने तो उन्हें जेल भेजने की धमकी देकर जाम खुलवा लिया गया। जब लोग घर लौट गए और फोर्स परिजनों से मिलने उरला गांव पहुंची तो पथराव किया गया। तब घर के बाहर जो भी मिला पुलिस उसे दौड़ा कर पीटते थाना ले गई।

विदित हो कि जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास कल दोपहर 12 बजे फ्लाई ओवर बना रही कंपनी की कंक्रीट मिक्सर मशीन ने छात्रा खुशी साहू (15 वर्ष) को कुचल दिया था। खुशी घर से अपने स्कूल जाने के लिए साइकिल से निकली थी। हादसे बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। लोग 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, पर वह नहीं माने नतीजतन 9 घंटे मार्ग अवरूद्ध रहा और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
 इस दौरान रात 8.30 बजे प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की वीडियोग्राफी कराने और सभी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए, जिससे ग्रामीण डर गए और धीरे-धीरे वहां से जाने लगे। इसके बाद जाम खुल गया। ग्रामीण भी गांव लौट गए। इसके बाद अफसर गांव में फोर्स लेकर पहुंचे और पथराव के बाद लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। पुलिस ने यहां के पार्षद ईश्वर साहू को भी मारा है।

बताया जा रहा है कि 50 लाख रुपए मुआवजा राशि की मांग कर रहे ग्रामीणों की मांग 15 लाख रुपए पर आकर अड़ गई थी, इसके बाद फ्लाई ओवर बनाने वाली कंपनी के मैनेजर ने 5 लाख रुपए उन्हें दिया, बाकि राशि ठेकेदार के आने और उससे बात करने के बाद दिए जाने की बात कही गई।

बताया जा रहा है कि जाम खुलने के बाद पूरा मामला शांत हो गया था। उरला के ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में फोर्स रात को गांव में क्यों आई? गांव में ऐसा क्या हुआ कि लाठी चार्ज करना पड़ा ? उन्होंने इसकी जांच करने की मांग की है।
एसपी अभिषेक पल्लव ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज करने की बात को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंची थी। इस दौरान कुछ ग्रामीण अपने अपने घरों से पुलिस के ऊपर पत्थर फेंक रहे थे, इसलिए गांव में शांति व्यवस्था बनाने और ग्रामीणों को डराने के लिए डंडा लेकर दौड़ाया गया है।

उन्होंने बताया कि रायपुर से भिलाई तीन तक लगभग 9 घंटे तक जाम लगा रहने से रायपुर की तरफ टाटीबंध रायपुर और दुर्ग की तरफ भिलाई तीन तक ट्रकों की लाइन लगी रही। कई किलोमीटर दोनों तरफ जाम लगने के बाद पुलिस ने भिलाई तीन और रायपुर में अमलेश्वर की तरफ ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। प्रदर्शन को साफ्टली टैकल किया गया मगर रात को जब पथराव हुआ तो फोर्स ने कडा़ रूख अपनाया और अशांति फैला रहे लोग गिरफ्तार किए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news