दुर्ग

टूटे हिस्से का किया मरम्मत, शिवनाथ के बड़े ब्रिज से शुरू कर दी गई आवाजाही
19-Aug-2022 3:45 PM
टूटे हिस्से का किया मरम्मत, शिवनाथ के बड़े ब्रिज से शुरू कर दी गई आवाजाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 अगस्त । 
बुधवार- गुरुवार की रात पीडब्ल्यूडी ब्रिज के अधिकारी डैमेज भाग की फिलिंग में जुटे रहे। टूटे वाले हिस्से को काट कर मुरुम व अन्य मटेरियल से पाटा गया। गुरुवार से इस ब्रिज पर आवागमन शुरू कर दिया गया।

बुधवार को इस ब्रिज की रिपेयरिंग के लिए आवाजाही रोक दी गई थी। लोगों को समीप के गांव में जाने के लिए बाईपास रोड का सहारा लेना पड़ा और उन्हें टोल टैक्स की कीमत भी चुकानी पड़ी । इससे लोग बेहद परेशान भी दिखे। अब मार्ग के खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है । 4 साल पहले इस पुल का निर्माण  21 करोड़ की लागत से किया गया था।  चार साल में ही पुल के एक हिस्से में बड़े.बड़े गड्ढे को उभर आए। इससे पीडब्ल्यूडी ब्रिज के अधिकारियों के कान खड़े हो गए। आनन-फानन में उन्होंने डैमेज कंट्रोल के प्रयास शुरू कर दिए। पीडब्ल्यूडी ब्रिज के एसडीओ वीके हरियाल रतजगा करके 16 घंटे के भीतर डैमेज एरिया का मर मत करवाया।

ज्ञात हो कि इस पुल का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू किया गया । 3 साल से भी कम समय दिसंबर 2017 में इसका निर्माण पूरा कर लिया गया। 645 मीटर लंबे तथा 12 मीटर चौड़ाई की इस ब्रिज निर्माण की लागत 21 करोड़ से ज्यादा बताई गई है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news