दन्तेवाड़ा

दावा-आपत्ति आमंत्रितत्रत
19-Aug-2022 3:46 PM
दावा-आपत्ति आमंत्रितत्रत

दंतेवाड़ा, 18 अगस्त। जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत मसाहती ग्राम माड़पाल प0ह0नं0 15, राजस्व निरीक्षक मंडल गीदम तहसील गीदम एवं मसाहती ग्राम नेटापुर प0ह0न0 09 राजस्व निरीक्षक मंडल पोन्दुम तहसील दन्तेवाड़ा जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 107 व 114 के नियम के अधीन कृषकों के कब्जा अनुसार नक्शा तथा खसरा तैयार कराया गया है।

जिसके आधार पर अंतिम प्रकाशन में प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात अधिकार अभिलेख, निस्तार पत्रक रूढि़ पत्रक एवं अन्य सुसंगत अभिलेख तैयार कराया जावेगा। उपरोक्त नक्शा एवं खसरा के किसी भी प्रविष्टि के संबंध में कोई व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो तो प्रकाशन तिथि से 30 दिवस तक भीतर लिखित में आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा आपत्ति तहसील कार्यालय में कर सकते है। नियत समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news