कोरिया

कृष्ण कुंज का लोकार्पण, स्कूली बच्चों ने भी पौधे लगाए
19-Aug-2022 3:47 PM
कृष्ण कुंज का लोकार्पण, स्कूली बच्चों ने भी पौधे लगाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 19 अगस्त।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया और पौधारोपण कर इसकी विधिवत शुरूआत की। इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी पौधे लगाए।
जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार हर जिले में कृष्ण कुंज का निर्माण सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और पौधारोपण का जनजन से जोडने के लिए इसकी शुरूआत की हैं। कोरिया जिला मुख्यालय के रामपुर स्थित गेज नदी के तट के समीप स्थान का चयन जिला प्रशासन ने किया, शुक्रवार को जन्माष्टमी के अवसर पर कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा, सीईओ कृणाल दुदावत, कांग्रेस के महामंत्री योगेश शुक्ला समेत कई विद्यालय के बच्चें कृष्ण कुंज पहुंचेंं, कलेक्टर श्री शर्मा ने कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया, जिसके बाद उन्होने रामानुज स्कूल के कक्षा आठवी के छात्र संगीत के साथ आम का पौधा लगाया। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि इस योजना से लोगों को पौधा रोपण के साथ जोडना है, इस में जन उपयोगी पौधों को लगाया गया है, आम, इमली, चिरौंजी, तेदंू, बेर, गंगा इमली, जामुन, शहतूत, के अलावा दहीमन, चंदन के पौधों को लगाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news