रायपुर

निहारिका ने छुट्टी एक साल और बढ़ाई, रीना कंगाले लौटीं
19-Aug-2022 4:21 PM
निहारिका ने छुट्टी एक साल और बढ़ाई, रीना कंगाले लौटीं

शहला भी छुट्टी पर, मनिन्दर और नीरज का प्रस्ताव सीएम के पास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,19 अगस्त।
1997 बैच की आईएएस निहारिका बारिक सिंह ने एक वर्ष और अवकाश बढ़ाने का आवेदन दिया है। वहीं 2001 बैच की शहला निगार भी एक माह के अवकाश पर चली गई हैं।
निहारिका पिछले 1वर्ष से चाइल्ड केयर लीव पर है। उनकी छुट्टियां 31 अगस्त को समाप्त हो रही है। उससे पहले निहारिका ने राज्य शासन को आवेदन भेजकर अवकाश 1 वर्ष और बढ़ाने का आग्रह किया है। निहारिका इन दिनों जर्मनी में  है। जहां उनके पति आईएएस जयदीप प्रसाद पोस्टेड हैं। इधर शहला निगार भी पिछले सप्ताह से एक माह के अवकाश पर चली गयी हैं। वह भी चाइल्ड केयर लीव पर हैं। इधर 6 माह से अधिक समय के अवकाश के बाद रीना कंगाले लौट आई है। उन्होंने 18 अगस्त को ज्वाईनिंग दे दी है। इसके साथ ही पर दयानंद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के  पद सक मुक्त हो गए हैं।

दूसरी,छीओपीटी से जारी आदेशनुसार मुख्य सचिव अमिताभी जैन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य,डॉ मनिंदर कौर द्विवेदी एवं संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव करने का प्रस्ताव सीएम बघ्ज्ञेल को भेज दिया है। डॉ कोैर को केंद्रीय कृषिविभाग में एमडी और बंसोड़ को केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में डायरेक्टर पदस्थ किया गया है। इन्हें मिलाकर अब के्रड में छत्तीसगढ़ के 22 अफसर प्रतिनियुक्ति पर होंगे।इनके जाने पर स्वास्थ्य विभाग के दोनों अहम पद रिक्त हो जाएंगे। वहीं जी आर चुरेंद्र ने मंत्रालय मे ज्वाईनिंग देदी है। वे फिलहाल बिना विभाग के रहेंगे। सरगुजा संभाग अभी संजय अलंग दोहरे प्रभार में है। इन तीनों पोस्टिंग के लिए एक छोटा सा फेरबदल किया जाएगा। प्रमुख सचिव स्तर पर अफसरों की कमी देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, का अतिरिक्त प्रभार ही देना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news