बेमेतरा

नवनिर्मित कलेक्टर बंगला में काम हुए बिना ठेकेदार को 8 लाख का भुगतान
19-Aug-2022 5:00 PM
नवनिर्मित कलेक्टर बंगला में काम हुए बिना ठेकेदार को 8 लाख का भुगतान

आशीष मिश्रा

बेमेतरा, 19 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। लोक निर्माण विभाग के विद्युत शाखा में  कागजो में कार्य पूर्ण दिखाकर ठेकेदार को भुगतान करने का मामला सामने आया है। अब मामले का खुलासा होने पर आनन-फानन में कार्य शुरू कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बेरला मार्ग पर स्थित सर्किट हाउस के पीछे करीब 2 साल पहले निर्माण पूर्ण हुए कलेक्टर बंगला के इलेक्ट्रिक वर्क के लिए करीब 8 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन भवन में इलेक्ट्रिक वर्क हुए बिना भुगतान कर दिया गया है।    विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार ठेकेदार को मई 2020 को वर्क आर्डर जारी किया गया। वही ठेकेदार ने नवंबर 2020 को कार्य पूर्ण कर लिया।

इस संबंध में बेमेतरा के कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला का कहना है कि इस प्रकरण के संबंध में जानकारी मिली है। संबंधित विभाग के कार्यपालन अभियंता से कार्य के संबंध में पूरी जानकारी मांगी जाएगी।
वहीं एसके झारिया , एसडीओ विद्युत शाखा लोकनिर्माण विभाग का कहना है कि मेरी जानकारी के अनुसार भवन में पार्ट वन का कार्य पूर्ण हो चुका है। पार्ट 2 का काम नहीं हुआ है, जिसमें भवन ने एयर कंडीशनर, गीजर, पंखे समेत अन्य विद्युत उपकरण लगाए जाने हैं। फिलहाल कलेक्टर  पुराने कलेक्टर आवास में निवास कर रहे हैं। बाउंड्री वाल समेत अन्य सिविल वर्क भी नहीं हुआ है। उपकरण के चोरी होने की संभावना के कारण फिलहाल नहीं लगाए गए हैं।

पड़ताल में गड़बड़ी का हुआ खुलासा
इलेक्ट्रिक वर्क के अंतर्गत पार्ट वन व पार्ट 2 के कार्यों के लिए ठेकेदार को करीब 8 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। पार्ट वन के अंतर्गत भवन में वायरिंग वर्क, स्विच बोर्ड समेत अन्य कार्य होने थे। वही पार्ट टू के अंतर्गत भवन में गीजर, पंखे, एयर कंडीशनर समेत अन्य विद्युत उपकरण लगाए जाने थे। उक्त दोनों कार्य हुए बिना ठेकेदार को भुगतान किए जाने का खुलासा होने पर ‘छत्तीसगढ़’ पड़ताल के लिए भवन पहुंची। जहां कई स्थानों पर वायर खुले में लटकी मिली। यानी पार्ट वन का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है।

जिला पंचायत की बैठक में हुआ मामले का खुलासा
इसका खुलासा जिला पंचायत की बैठक में हुआ। जहां जिला पंचायत के संबंधित विभाग के सभापति की ओर से सर्किट हाउस के पीछे निर्मित कलेक्टर बंगला में हुए इलेक्ट्रिक वर्क से संबंधित सारी जानकारी मय दस्तावेज मांगी गई। लेकिन संबंधित विभाग की ओर से जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बाद सचिव संचार एवं संकर्म समिति कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की ओर से जानकारी के लिए स्मरण पत्र जारी किया गया।

जानकारी देने से कतरा रहा विभाग
लोकनिर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता को 29 जुलाई को स्मरण पत्र लिखकर सिविल वर्क, विद्युत कार्यो का कार्यादेश, सम्पूर्ण बिल, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं, लेकिन 3 दिनों की समय सीमा पूर्ण होने बाजू दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।

कारवाई के लिए कलेक्टर  को सौंपा जाएगा ज्ञापन
मामले का खुलासा होने के बाद से विभाग में हडक़म्प मचा हुआ है। गड़बड़ी को छिपाने के लिए आनन फानन में इलेक्ट्रिक वर्क कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में आरटीआई कार्यकर्ता चतुर साहू ग्राम सरदा ने जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की मांग की। चतुर साहू के अनुसार जनता के गाढ़ी कमाई की खुली लूट है, मामले में कार्रवाई को लेकर बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news