कोरिया

स्कूल में नन्हें-मुन्नों ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव
19-Aug-2022 5:01 PM
स्कूल में नन्हें-मुन्नों ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 अगस्त।
बचपन प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। संस्था डायरेक्टर ज्योति ताम्रकार, आशी कक्कड़ एवं तोशी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के द्वारा राधा-कृष्ण के वेशभूषा में नृत्य का आयोजन किया गया साथ ही नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा मटकी फोड़ का भी आयोजन किया गया, तत्पश्चात विधि विधान से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पूजन किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय आए हुए थे। विद्यालय में श्री कृष्ण के जन्म स्थान कारावास का निर्माण कर बच्चों को झांकी के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया गया।

संस्था की डायरेक्टर ज्योति ताम्रकार ने श्रीकृष्ण से जुड़ी विभिन्न लीलाओं को विस्तार से बताया।  आशी कक्कड़ ने बच्चों को श्री कृष्ण की बाल्यावस्था एवं तोशी अग्रवाल ने कंश वध के विषय में विस्तार से अवगत कराया।  विद्यालय में श्री कृष्ण की लीलाओं एवं उनके जीवन से जुड़ी सभी गतिविधियों को विस्तार से समझाने हेतु ड्रामा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका साधना सिंह के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका रिद्धिमा जायसवाल, मंजू श्री दत्ता, अंजलि साहू, वैष्णवी जयसवाल, रेखा दोहरे, प्रिया फारकसे, जूही अरोड़ा, नेहा मिश्रा, पुष्पा सिंह, प्रियंका सिंह, निशा सेन सहित स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news