रायगढ़

सिलसिलेवार चोरियां करने वाला आरोपी गिरफ्तार
19-Aug-2022 5:04 PM
सिलसिलेवार चोरियां करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चोरी के जेवरों को पिघलाकर बेचने की फिराक में था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अगस्त
। लैलूंगा पुलिस द्वारा चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी द्वारा पिघलाकर रखा हुआ 11 ग्राम सोना की जब्ती की गई। पुलिस आरोपी के नाबाीलग साथियों को पूर्व में बाल किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। आरोपी पूर्व में भी कई चोरियों में शामिल रहा है।

पुलिस के अनुसार 21 जून को रोहित कुमार पैकरा निवासी भेलवाटोली ने थाना लैलूंगा में  चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत पाकरगांव में पंचायत सचिव है तथा लैलूंगा वार्ड- 04 इमलीपारा में मकान बनाकर परिवार सहित रहता है। 20 जून की रात करीब 08 बजे परिवार सहित परिवारिक मीटिंग के लिए ससुराल ग्राम गमेकेला गया था, रात्रि करीब 2:15 बजे वापस घर आये तो देखे, घर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। दरवाजा आधा खुला हुआ था। घर के अंदर अलमारी में रखे सोना, चांदी, साउण्ड वुफर,मोबाईल चार्जर, नगदी रकम 40,000 रूपये कुल जुमला रकम 77,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर लैलूंगा पुलिस माल मुल्जिम के पतासाजी दौरान 4 जुलाई को संदेही नाबालिग को हिरासत में लिया गया।

नाबालिग ने बताया कि मुनमुन भगत हाईस्कूलपारा लैलूंगा व 4 अन्य लडक़ों के साथ मिलकर 20 जून की रात चोरी करने इमलीपारा के मकान में घुसे थे। मकान के अलमारी को रॉड से तोडक़र एक काले रंग का बैग जिसमें सोना-चांदी था उसे और नकदी रकम को चोरी किये थे, बटवारा में 10,000 रुपये मिला था, जिसमें 8 हजार रूपये खर्च हो गया है।

अपचारी बालक से 2 हजार रूपये नगद की जप्ती कर नकबजनी के आरोप में किशोर न्यायालय पेश किया गया। अन्य फरार आरोपी पतासाजी दौरान पुलिस द्वारा 13 अगस्त को एक और नाबालिग बालक को हिरासत में लिया गया जिसने बंटवारे में मिला 10,000 रूपये खर्च कर देना बताया और चोरी में मिले सोने-चांदी के जेवरातों को मुनमुन और एक लडक़े द्वारा अपने पास रखना बताया। नाबालिग बालक को बाल किशोर न्यायालय पेश किया गया।

थाना प्रभारी लैलूंगा के निर्देशन पर पुलिस की एक टीम मुखबिर लगाकर फरार आरोपियों की पर निगाह रखे हुई थी कि 17 अगस्त को आरोपी मुनमुन भगत को लैलूंगा में घूमते हुए स्टाफ हिरासत में लिया गया। आरोपी मुनमुन भगत अपने हिस्से के सोने के जेवर को पिघलाकर घर में रखना स्वीकार किया। आरोपी के पास से पिघला हुआ 11 ग्राम सोना कीमती 55,000 व सोना गलाने का कटोरीनुमा कच्चा लोहे का औजार जब्त कर आरोपी मुनमुन भगत (23) हाईस्कूल पारा लैलूंगा थाना लैलूंगा को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news