रायपुर

एक ही दिन में लाखों की तीन चोरी, नाबालिग को जेल, पहले करता था रेकी फिर घरों में घुसकर करता था चोरी
19-Aug-2022 6:10 PM
 एक ही दिन में लाखों की तीन चोरी, नाबालिग को जेल, पहले करता था रेकी फिर घरों में घुसकर करता था चोरी

लैपटॉप, मोबाइल, अगूंठियां और स्मार्ट वॉच बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अगस्त। पुरानी बस्ती थाना इलाके में एक ही दिन अलग-अलग जगहों पर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया। 12 अगस्त को अश्वनी नगर में  रात को दो घरों में छत के रास्ते कमरे में घुसकर  लेपटॉप और कीमती सामान चारी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लाखों की सम्पत्ती जप्त किया गया।

पुलिस के अनुसार मनोज तिवारी पुनाराम किराना स्टोर्स के पास हनुमान नगर थाना पुरानी बस्ती निवासी ने बुधवार को थाना रिपोर्ट दर्ज कराया। 12अगस्त की रात को काई चोर छत के रास्ते से रूम अंदर प्रवेश कर टेबल में रखे दो ओप्पो मोबाइल कीमती 10हजार और 6हजार और एक कीपैड मोबाइल  को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने 342/2022 धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति घटना दिनांक को संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। सूचना पर  संदिग्ध व्यक्ति को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया।

आरापी युवक ने इसी दौरान दो घर में घुसकर लैपटॉप क़ीमती 20हजार रूपए एक कीपैड मोबाइल, दो सोने का अंगूठी कुल 51हजार रुपए, लैपटॉप क़ीमती 30हजार रुपए, दो विवो कंपनी का मोबाइल कीमती 35हजार और10 हजार, एक स्मार्ट वॉच,  एक पर्स जिसमें पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस दो एटीएम कार्ड व नकदी रकम 3000 को चोरी करना स्वीकार किया।

 विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से लैपटॉप, दो सोने का इस्तेमाल अंगूठी   लैपटॉप, एक विवो मोबाइल,  ओप्पो मोबाइल  कुल 100000 का सामान बरामद कर विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news