रायपुर

सवाल पूछना आजकल अपराध हो गया है-सीएम बघेल
19-Aug-2022 6:12 PM
सवाल पूछना आजकल अपराध हो गया है-सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर प्रेस क्लब के  रू ब रू और सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर, गोपाल वोरा, कौशल किशोर मिश्रा, गोकुल सोनी, अनिल पुसदकर आदि का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि आज फोटोग्राफी दिवस है, आप सभी  प्रेस फोटोग्राफरों को बधाई। आगे कहा कि सवाल पूछना देश में आजकल अपराध हो गया है। सवाल पूछते रहने से देश के विकास को कोई रोक नहीं सकता है ।सवाल जवाब से ही वेद उपनिषद का निर्माण हुआ। इन्हीं सवालों के परंपरा से हम इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं। गुरू का पद ईश्वर से भी बड़ा है। ये परंपरा हिंदुस्तान में ही है ,ये तभी हुआ जब सवाल पूछा जाना शुरू हुआ।

लेकिन आज जिससे पूछे जाने चाहिए उनसे नहीं पूछे जाते। यदि अर्जुन ने कृष्ण से सवाल नहीं पूछे होते तो क्या गीता का निर्माण हो पाता।

बघेल ने रायपुर प्रेस क्लब भवन को सर्वसुविधायुक्त बनाने पर सहमति दी और कहा कि  कलेक्टर के साथ मिलकर ड्राइंग डिजाइन पर चर्चा कर लें। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और पत्रकार सदस्य शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news