रायगढ़

दो टिकट दलाल गिरफ्तार
19-Aug-2022 6:52 PM
दो टिकट दलाल गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 अगस्त। रेलवे पुलिस ने महापल्ली से दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंप्यूटर सेंटर के नाम से टिकट की कालाबाजारी कर रहे थे। अवैध टिकट बुकिंग में इस्तेमाल किये गए कंप्यूटर जब्त कर लिए गए है। आरोपियों को रेलवे न्यायालयमें पेश किया जा रहा है।

गुरुवार सुबह  रायगढ़ आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी को महापल्ली में टिकट दलाली की सूचना मिली। सूचना पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत अभियान चलाया गया, जिसके तहत उप निरीक्षक संजय कुमार एस, आरक्षक विजय खलखो, आरक्षक रणवीर सिंह द्वारा महापल्ली जामगा रोड़ में स्थित आदित्य कम्प्यूटर नामक दुकान के संचालक श्रीबछ गुप्ता (32) डूमरपाली रायगढ़ को 26 रेल ई-टिकट (पास्ट टिकट), जिसकी कुल कीमत 24 हजार 715 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया व आरोपी द्वारा उक्त रेलवे ई-टिकटों को बनाने में उपयोग में लाये गये सीपीयू , मॉनीटर, माउस एवं मोबाईल फोन को जब्त कर आरोपी सहित रेसुब पोस्ट रायगढ़ लाया गया एवं उसके विरूद्ध  धारा 143 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह दूसरे मामले में महापल्ली जामगा रोड में स्थित विराट कम्प्यूटर नामक दुकान के संचालक दिनेश बिषी (25) महापल्ली रायगढ़ को  50 रेल ई-टिकट (पास्ट टिकट), जिसकी कुल कीमत 12 हजार 35  रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया व आरोपी द्वारा उक्त रेलवे ई-टिकटों को बनाने में उपयोग में लाये गये सीपीयू , मॉनीटर, माउस एवं मोबाईल फोन को जब्त कर आरोपी सहित रेसुब पोस्ट रायगढ़ लाया गया।

 एवं उसके विरूद्ध  धारा 143 रेलवे अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news