रायपुर

अमेजन-ई-व्हाउचर के नाम पर 5.50 लाख का ठग तंजावुर से गिरफ्तार
19-Aug-2022 6:54 PM
अमेजन-ई-व्हाउचर के नाम पर 5.50 लाख का ठग तंजावुर से गिरफ्तार
यह अंतरराज्यीय ठग है, चीन से एमबीबीएस पास आउट है
 
रायपुर, 19 अगस्त। अमेजन-ई-व्हाउचर के नाम पर साढ़े पांच लाख रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी अब्दुल अरशद राशिद को गिरफ्तार किया है। उसने एक माह पूर्व 
अपने मोबाईल के व्हाट्सएप के डी पी में गोपाल प्रसाद अग्रवाल की फोटो लगाकर उनके नाम से अशोका रतन मोवा निवासी गोविंद अग्रवाल  को झांसे में  लेकर यह धोखाधड़ी की।
राशिद ने अमेजन-ई-व्हाउचर के नाम से ठगी की थी।
 
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गोविंद कुमार अग्रवाल, वंदना ग्लोबल लिमिटेड सिलतरा रायपुर में वाईस प्रेसिडेंट कार्पोरेट अफेयर एवं बिजनेस डेवलपमेंट के पद पर कार्यरत है। बीते 15 जुलाई को  मोबाइल नंबर 9392313213 के अज्ञात धारक ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल प्रसाद अग्रवाल का  डी पी में फोटो डालकर, गोविंद से  व्हाटसऐप काॅल कर कर कहा कि मैं इस समय एक जरूरी मीटिंग में व्यस्त हूं, व्हाटसऐप मैसेज में बात करो। इसी दौरान मोबाईल नंबर के अज्ञात धारक द्वारा किसी बिजनेस टास्क को पूर्ण करना है कहकर गोविंद को अपने झांसे में लेअलग - अलग किश्तों में  कुल 5.50 लाख रूपये अमेजन ई व्हाउचर में खर्च कराया। इसके बाद गोविंद ने गोपाल प्रसाद अग्रवाल को काॅल करने का प्रयास करने पर व्यस्तता बता कर व्हाटसऐप पर ही मैसेज करने कहा। कुछ देर बाद गोविंद ने मैसेज किया कि सर पैसे खत्म हो गये हैं।इस पर जबाब में  कही अन्य से व्यवस्था करने की बात कही तो गोविंद को संदेह हुआ। अगले दिन गोविंद ने  कंपनी के एमडी गोपाल प्रसाद अग्रवाल को फोन पर संपर्क करने पर पुष्टि हुई कि इस प्रकार का कोई मैसेज उनके द्वारा नहीं भेजा गया।  इसके बाद ठगी की पुष्टि हुई और  अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में  धारा 420 भादवि. के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया।
 
एसएसपी ने बताया कि अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मोबाईल नंबर्स तथा ट्रांजक्शन हिस्ट्री निकाली गई । इस पड़ताल में  आरोपी को तमिलनाडू के तन्जावूर में  होना चिन्हांकित कर तत्काल विशेष टीम तमिलनाडू  रवाना की गई।।
 
05 सदस्यीय टीम तमिलनाडू के तन्जाबूर पहुंचकर वहां पर प्राप्त मोबाईल नंबरों के लोकेशन के आधार पर  आरोपी के संबंध में जानकारियां जुटाना प्रारंभ किया। और आरोपी की पहचान मोहम्मद अरशद अब्दुल राशिद के रूप में कर उसे पकड़ा । घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ठगी करना स्वीकारा।  और उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ठगी के लिए उपयोग किए जा रहे एक वन प्लस  मोबाईल फोन,एक एच.पी.  का लैपटाॅप एवं एक एम.आई. कम्पनी का राउटर जप्त किया।आरोपी का विधिवत् ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर रायपुर लाया गया।उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
 मोहम्मद अरशद अब्दुल राशीद मूलतः  रज्जाक कालोनी तन्जावूर तमिलनाडू का निवासी है। उसने चाईना से एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई की है। आरोपी के खातों की जांच की जा रहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news