गरियाबंद

साहू समाज युवा प्रकोष्ठ ने किया पौधरोपण
19-Aug-2022 6:58 PM
साहू समाज युवा प्रकोष्ठ ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम खुटरी, सिर्रीखुर्द में साहू समाज युवा प्रकोष्ट के राजू साहू के नेतृत्व व ग्राम खुटेरी-सिररीखुर्द एवं साहू समाज बोरसी परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंचल के ख्याति प्राप्त कलाकारों के द्वारा संचालित लोक कला मंच नव बिहान की संगीत मय देश भक्ति प्रस्तुति से हुआ।

 द्वितीय सोपान में वृक्षारोपण के माध्यम से वृक्ष लगाओ-पर्यावरण बचाओ का नारा को साकार करते हुए लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण सरंक्षण का अभियान सराहनीय है। वनों के अंधाधुंध कटाई होने से पर्यावरण असन्तुलित हो गया है जिसे ठीक करने के लिए पौधा रोपण करना आवश्यक है।

प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू ने बताया कि ऋतुओं के आने और जाने के साथ ही अलग-अलग पेड़ अपना रूप बदलते हैं। पेड़ों में इतने सारे अच्छे गुण होते हैं जो उन्हें प्रकृति का सबसे उपयोगी उपहार बनाते हैं लेकिन उनकी सबसे अच्छी गुणवत्ता ऑक्सीजन प्रदान करने की उनकी क्षमता है जो मानव अस्तित्व के लिए बहुत जरूरी है। पेड़ लगाने के कुछ फायदे यह हैं कि वे कई पक्षियों और स्तनधारियों के लिए भोजन, सुरक्षा और घर प्रदान करते हैं। लोगों को पेड़ लगाने के महत्व को समझना चाहिए और यह हमारे पर्यावरण को कितने तरीकों से मदद करता है। पेड़ अक्सर सुखद, शांत और तनावमुक्त महसूस करने से जुड़े होते हैं। इसलिए आज से ही वृक्षारोपण को महत्व देना शुरू कर दे। साथ ही अपने जन्मदिन दिन पर वर्ष के अनुसार से वृक्ष लगाने का संकल्प भी दिलाया। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू जी ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए बताया एक पेड़ उपयोग अनेक पेड़ समाज का छाव हवा, लकड़ी, फल, फूल, औषधि देने का काम करते है।

इस अवसर पर संदीप साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड, जिला पंचायत सदस्यद्वय रोहित साहू, चंद्रशेखर साहू, प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, श्रीमती पुष्पा साहू जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर, नारायण साहू जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ गरियाबंद, कीर्ति निषाद जनपद सदस्य, होरी साहू जनपद सदस्य, दीपक साहू जनपद सदस्य, कमलेश साहू बोरसी परिक्षेत्र अध्यक्ष, चिंता साहू सचिव, टिकेश साहू सरपंच सिर्री खुर्द, लक्ष्मी साहू सरपंच खुटेरी, गयाराम सेन ग्राम अध्यक्ष, पवन साहू, रिकेश साहू, किशोर साहू, हरीश साहू, नेपाल साहू, मुकेश, पोखराज, सोमू, पप्पू, शंकर साहू, मनीष साहू, लोकेश्वर साहू, रोशन साहू, वेदप्रकाश उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र साहू व ओंकार साहू तथा आभर प्रदर्शन राजू साहू प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news