जशपुर

विवाहिता से अनैतिक संबंध बनाने दबाव और छेड़छाड़, दो गिरफ्तार
19-Aug-2022 8:32 PM
विवाहिता से अनैतिक संबंध बनाने दबाव और छेड़छाड़, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 19 अगस्त।
विवाहित महिला से अनैतिक संबंध बनाने का दबाव और छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार जशपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने 11 अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला का कहना है कि वह अपनी पुत्री के साथ रहती है एवं दुकान का संचालन करती है। घरेलू विवाद के कारण पति का कोर्ट में मामला चल रहा है।

 उक्त कोर्ट के मामले में आरोपी राजेश गुप्ता के द्वारा आरटीआई से संबंधित दस्तावेजों को एकत्रित करने में महिला की मदद की थी। जिससे प्रार्थिया का उससे अच्छा जान-परिचय हो गया था। पूर्व में 15 जून एवं 16 जून  को राजेश गुप्ता ने प्रार्थिया से अनैतिक मांग किया था, जिससे प्रार्थिया ने उससे दूरी बना ली।

तीन अगस्त को प्रार्थिया एवं उसकी पुत्री घर में मौजूद थे, उसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे राजेश गुप्ता का दोस्त दरबारीटोली निवासी महेश मिश्रा उर्फ टिंकू महाराज आया और प्रार्थिया के दुकान पर आकर बैठ गया, उसके द्वारा प्रार्थिया को राजेश गुप्ता के साथ बात क्यों नहीं करते हो, कहकर उसपर दबाव बनाने लगा और धमकी देकर 1 घंटा बाद वहां से चला गया।

प्रार्थिया अपने दुकान से घर के अंदर गई थी, उसकी पुत्री घर के सेकेंड फ्लोर में थी, उसी दौरान राजेश गुप्ता और महेश मिश्रा पुन: दोनों साथ में प्रार्थिया के घर में जबरदस्ती प्रवेश किये और अंदर आकर कुर्सी में बैठ गये, इसी बीच राजेश गुप्ता ने प्रार्थिया के हाथ को पकडक़र जबरदस्ती अनैतिक संबंध बनाने की मांग करने लगा। प्रार्थिया उससे हाथ को छुड़ाकर भाग रही थी इसी दौरान वहां मौजूद महेश मिश्रा द्वारा प्रार्थिया को बात क्यों नहीं मान लेती हो बोलकर दबाव बनाने लगा।

राजेश गुप्ता द्वारा प्रार्थिया से 10 लाख रू. की मांग करते हुये कहा कि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारे पति के साथ कोर्ट में केस चल रहा है, उसमें हरा देने की धमकी देने लगा। राजेश गुप्ता ने प्रार्थिया को धमकी दी कि तुम अपनी पुत्री के साथ अकेली रहती हो वह उन दोनों के साथ कभी भी, कुछ भी कर सकता है।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 454, 354, 354(क)(1)(द्ब), 354(क)(1)(द्बद्ब), 509, 385, 506, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपीगण अपराध पंजीबद्ध होने एवं गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार चल रहे थे।
    
विवेचना के दौरान महिला से संबंधी गंभीर अपराध पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपी राजेश  गुप्ता (43) पुरानीटोली जशपुरनगर को 13 अगस्त एवं महेश कुमार मिश्रा उर्फ टिंकू महाराज (51) दरबारीटोली जशपुरनगर को 18 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news