कोण्डागांव

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, यादव समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
19-Aug-2022 9:57 PM
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, यादव समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 अगस्त।
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ कोण्डागांव में मनाई गई। लोग नटखट नंदलाल, राधा के श्याम के रंग में रंगे रहे। भक्तों की भीड़ कोण्डागांव के राम मंदिर के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर में सुबह से नजर आई। यहां से दोपहर लगभग 12 बजे राधाकृष्ण की झांकी से सजा रथ, राउत नाचा के साथ निकाली गई।

इस अवसर पर यादव समाज की अगवाई में विशाल झांकी शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गों व कोपाबेड़ा से होते हुए वापस राधा-कृष्ण मंदिर पहुंची। जन्माष्टमी पर मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यादव समाज की अगुवाई में राउत नाचा के साथ निकाली गई झांकी राधा-कृष्ण मंदिर से जय स्तंभ चौक, मसजीद चौक, बस स्टैण्ड, कोतवाली चौक होते हुए मुख्य मार्ग से वापस मंदिर पहुंची। इसके बाद मंदिर परिसर में पूरे दिन भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा। रात में जन्माष्टमी की विशेष पूजा के बाद मटका फोड़ का भी आयोजन हुआ।

यादव समाज द्वारा निकाली गई रैली का कोण्डागांव जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया है। साथ ही रैली में उपस्थित यादव समाज के सदस्यों को फल वितरण कर राधा कृष्ण बने बच्चों को फूल माला पहना कर आशीर्वाद लिया गया है। इस दौरान कोण्डागांव कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष झुमुक लाल दीवान, गीतेश गांधी, शिल्पा देवांगन, शकूर खान, अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 
इसी कड़ी में कोण्डागांव पुलिस द्वारा नगर के चौक चौराहों पर सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए, यातायात पुलिस व जिला पुलिस बल के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। जिसमें नगर के युवा और वरिष्ठ नागरिकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। नगर के मुख्य मार्ग को वन वे किया गया है, जिसके चलते अच्छी खासी गाडिय़ों की भीड़ लगी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news