कोण्डागांव

टाटामारी पर्यटन केंद्र के समीप कृष्णकुंज का लोकार्पण
19-Aug-2022 9:59 PM
टाटामारी पर्यटन केंद्र के समीप कृष्णकुंज का लोकार्पण

पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 19 अगस्त।
केशकाल विधानसभा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार केशकाल वनमंडल अंतर्गत सुरडोंगर - टाटामारी जाने वाले मार्ग में वन विभाग द्वारा एक हेक्टेयर की भूमि में कृष्णकुंज का निर्माण करवाया गया है। शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम व नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में इस कृष्णकुंज का शुभारंभ किया गया, साथ ही अतिथियों के हाथों यहां लगभग 500 से अधिक पौधे भी लगाए गए।
 
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप पौराणिक कथाओं व ग्रंथों में भगवान कृष्ण जी की बाल लीलाओं की अनुभूति हेतु वन विभाग द्वारा निर्मित कृष्णकुंज का आज हमने लोकार्पण किया है। इसके माध्यम से धर्म और संस्कृति की रक्षा के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक मुहिम शुरू हुई है।

केशकाल डीएफओ रमेश कुमार जांगड़े ने बताया कि विधानसभा प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल से हमें निर्देश प्राप्त हुए थे कि प्रत्येक नगरीय क्षेत्र में एक कृष्णकुंज का निर्माण करवाया जाए। जिसके परिपालन में केशकाल-टाटामारी जाने वाले मार्ग में हमने कृष्णकुंज का निर्माण करवाया है। यहां भगवान कृष्ण की लीलाओं में उल्लेखित पारिजात, इमली, कदंब, नीम, सुदर्शन समेत अन्य विभिन्न प्रकार के 500 पौधे लगाए गए हैं।

टाटामारी एवं भंगाराम मन्दिर के मध्य होने के चलते पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही नगरीय क्षेत्र के लोगों के लिए इसे जल्द ही गार्डन के रूप में भी विकसित किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम, एल्डरमैन पीताम्बर नाग, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, डीएफओ रमेश जांगड़े, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत धनेश्री, सीएमओ नमेश कावड़े, रेंजर मुनीर खान, थाना प्रभारी राजेंद्र मंडावी समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news