दन्तेवाड़ा

लाल पानी से प्रभावित युवाओं को एनएमडीसी में रोजगार देने की मांग
20-Aug-2022 9:20 PM
लाल पानी से प्रभावित युवाओं को एनएमडीसी में रोजगार देने की मांग

जिपं अध्यक्ष ने चेक पोस्ट में दिया धरना, आश्वासन पर माने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 अगस्त।
लाल पानी से प्रभावित ग्रामीण युवाओं को एनएमडीसी बचेली में रोजगार देने की मांग करते दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने धरना दिया। शाम को एनएमडीसी प्रबंधन बचेली के द्वारा उनकी मांग को सहमति देते हुए जल्द से जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया। उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

शनिवार को तूलिका कर्मा सहित सैकड़ो आदिवासी ग्रामीणों ने एनएमडीसी बचेली के सीआईएसएफ चेक पोस्ट में एनएमडीसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।  चेक पोस्ट के सामने ही सडक़ पर बैठकर दिनभर प्रदर्शन किया। परियोजना में ड्यूटी में आने-जाने में पूरी तरह से बंद रहा।

तूलिका कर्मा ने कहा कि बैलाडीला पाहड़ के खनन क्षेत्र से बहने वाले लाल पानी का दंश झेल रहे दर्जनभर से अधिक गांवों के आदिवासी ग्रामीणों को दशकों से निरंतर रूप से आर्थिक और शारीरिक नुकसान उठाना पड़ रहा है । एनएमडीसी जैसी नव रत्न कंपनी केवल मुआवजा देकर अपना कर्तव्य पूरा करने का दावा करती है जो पीडि़तों के लिए पर्याप्त नहीं माना जा सकता । लालपानी प्रभावित गांवों के युवाओं को रोजगार प्रदान करना भी एनएमडीसी का कर्तव्य है।

लालपानी प्रभावित प्रत्येक 10 ग्राम पंचायत से 5 युवक व 5 युवतियों को बेहतर भविष्य के लिए रोजगार (लेबर सप्लाई) उपलब्ध कराने की मांग कि गई है। शाम को एनएमडीसी प्रबंधन बचेली के द्वारा उनकी मांग को सहमति देते हुए जल्द से जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया । उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरूण सोम, एसडीओपी करण सिंह उके, स्थानीय पुलिस उपनिरिक्षक राजीव नाहर, तहसीलदार विवेक चंद्रा,  एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक पी के मजुमदार, वी वेकटश्र्वलु मुख्य महाप्रबधक उत्पादन, धमेन्द्र आचार्य उपमहाप्रबंधक कार्मिक, वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेन्द्र अम्बांदे, एसएस शतपति, सीआईएसएफ के कमांडेट नीरज कुमार, इस्पेक्टर अभिमन्यु कापाडीया सभी जवान, सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news