सुकमा

सुकमा के तीनों नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज का लोकार्पण
20-Aug-2022 9:25 PM
सुकमा के तीनों नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 20 अगस्त।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सुकमा जिला के तीनों नगरीय निकायों में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशानुरूप कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में कुम्हाररास, नयापारा में बनाए गए कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया। विधिवत पूजा अर्चना कर, फीता काटकर कृष्ण कुंज का उद्घाटन किया और कृष्ण कुंज में पीपल के पौधे का रोपण किया।

इस अवसर पर  हरीश कवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन के लिए यह अभिनव पहल की है। जीवन में पेड़ों का बहुत महत्व होता है। शहरी क्षेत्रों में पेड़ पौधों की कमी के कारण बढ़ते प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। इसे देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में वृक्षों की महत्ता और संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से कृष्ण कुंज योजना का शुभारंभ किया गया है। यहां लगाए जाने वाले पारंपरिक वृक्ष पर्यावरण के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शासन की इस अभिनव पहल से इन वृक्षों को संरक्षित किया जा सकेगा और आने वाली पीढ़ी भी इनके महत्व को समझ सकेगी।

जगन्नाथ साहू ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों का महत्व पौराणिक काल से, लोगो की आस्था से जुड़ी हुई है। जिसके संवर्धन का काम इस योजना के तहत सफल होगा। इन पेड़ों से क्षेत्र में हरियाली बढऩे और पर्यावरण शुद्ध होने के साथ ही युवा पीढ़ी को भी इनके संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर सुकमा  नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साह, उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन कारण देव, कलेक्टर, एस, हरिस वन मंडलाधिकारी सुकमा जेएस रामचंद्र,  सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अन्य अधिकारियों एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के स्कूली बच्चों ने भी यहां पौधे लगाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news