सुकमा

तेंदूपत्ता फर्जीवाड़ा : फरार 4 आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
22-Aug-2022 9:21 PM
तेंदूपत्ता फर्जीवाड़ा : फरार 4 आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 22 अगस्त।
तेन्दूपत्ता फर्जीवाड़ा में फरार 4 आरोपियों को कोलकाता से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 जिले के कोंटा थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध तेंदूपत्ता के संग्रहण कर परिवहन करने एवं ग्रामीणों से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गुलाम खान, बहादुर खान नावेद खान, सोहेल खान, शाहिद खान सभी निवासी कोंटा के खिलाफ थाना कोंटा में धारा 379, 420 34 का अपराध कायम किया गया था। मामले में सभी आरोपी एफआईआर के बाद से फरार चल रहे थे।

मामले के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा के द्वारा 7 सदस्यों का एसआईटी का गठन आरोपियों के धरपकड़ हेतु किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किरण गंगाराम चव्हाण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल दिशानिर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरव मण्डल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंटा रोहित शुक्ला के मार्गदर्शन पर तेंदूपत्ता के फरार आरोपियों के गिरफ्तारी एवं पता तलाश करने अलग अलग राज्यों में रवाना किया गया।

एसआईटी के द्वारा लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान टीम 9 दिनों से लगातार तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बैंगलुरु कर्नाटक में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी, जो फरार आरोपियों को अंतत: कोलकाता से बहादुर खान (39), नावेद खान (34),  शाहिद अहमद (39), मोहम्मद सोहेल खान (25) सभी निवासी वार्ड क्रमांक 15 पुरानी बस्ती कोंटा जिला सुकमा छ.ग. को 18 अगस्त को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर सुकमा से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया गया, जिन्हें आज 22 अगस्त को न्यायालय सुकमा में पेश किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news