कवर्धा

जन्माष्टमी पर 24 घंटे का रामधुनी संकीर्तन
23-Aug-2022 8:07 PM
जन्माष्टमी पर 24 घंटे का रामधुनी संकीर्तन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 अगस्त।
विकासखंड के ग्राम बैजलपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर 24 घंटे का  रामधुनी संकीर्तन  का आयोजन किया गया है।।
जिसमे आज पास के गावों से काफी संख्या में युवाओं की टोली रामधनी संकीर्तन झूला में अपनी प्रस्तुति दिए जिसे देखने के लिए गांव के सभी वर्ग के बच्चे बूढ़े महिला युवा सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे। 

समस्त ग्राम वासियों के द्वारा बाहर गांव से आए स्झूला टोलियो के लिए भी खाने पीने की  व्यवस्था रखा गया है।गांव वालो और युवाओं के सहयोग से यह झूला रामधनी संकीर्तन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  झूला टोली में बैजलपुर के आसपास के दर्जनों गांव के झूला टीम ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हाफिज खान बड़े भैया ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया उनके साथ बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पूसुराम मेरावी  नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमैन दीपक मगरे व शीतल पानी के सरपंच श्री साहू व बहनाखोदरा  के सरपंच भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में समस्त गावों की भागीदारी रही जिसमे झूला टोलिया निम्न है-इमली टोला, मगरवाड़ा, पचराही, अमेरा, बदना, तरेगांव जंगल, भलपहरी, लब्दा, सिंघारी, कामाडबरी दियाबार, खरिया, खड़ौदा खुर्द , नेउर, महिडबरा, बिरंबाह, मुड़घुसरी मैदान, बकेला, घोठा, बिरनपुर, करपी गोडान, बैरख, आदि आयोजकों में ग्राम प्रमुख  सालिक राम मेरावी, धनी श्याम, तुकेश्वर मरकाम, श्याम यादव, चेतन मरकाम, प्रेम मरकाम, अविनाश मरकाम, पेखन साहू, परशु राम, भारत, जयसिंह, घनश्याम, तिजऊ, बीरू मेरावी (सरपंच), जानसिंह, रज्जू आदि।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news