राजनांदगांव

सिविल अस्पताल खैरागढ़ में 37वां नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ
26-Aug-2022 6:51 PM
 सिविल अस्पताल खैरागढ़ में 37वां नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 26 अगस्त। सिविल अस्पताल खैरागढ़ में प्रतिवर्ष अनुसार 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाए जाने वाले राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

विद्यायक  ने अंचल के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि कार्निया के खऱाब होने से जिन भाई बहनों का नेत्र ज्योति चला गया है। उन्हें मरणोपरांत नेत्रदान कर उन नेत्रहीनों को नेत्रज्योति प्रदान करने आगे आएं और पुण्य की भागीदारी बनें।

साथ  ही 40 वर्ष से अधिक तथा स्कूल जाने वाले छात्र छात्राएं प्रतिवर्ष अपनी आंखों की जांच, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , समय समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाने वाली शिविरों में करवाते रहें। ताकि उचित समय पर निदान कर समुचित उपचार कर नेत्रज्योति को सुरक्षित कर होने वाले दृष्टि हीनता से बचाव की जा सके।

राज्य शासन द्वारा शासकीय व गैर शासकीय संस्थानों में नि:शुल्क दवाई चश्मा ऑपरेशन , अन्य उपचार की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इसका लाभ आम जनता अधिक से अधिक उठाएं।

विधायक ने सिविल अस्पताल में अपने परिवार सहित मरणोपरांत नेत्रदान हेतु घोषणा पत्र भरी जो सभी के अनुकरणीय प्रेरणादायक है।

बीएमओ डॉ विवेक बिसेन व नेत्रचिकित्सा सहायक अधिकारी श्रीमती दुर्गेश नंदिनि श्रीवास्तव ने नेत्रदान के प्रक्रिया के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी दी।

विद्यायक ने अंचल के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि कार्निया के खऱाब होने से जिन भाई बहनों का नेत्र ज्योति चला गया है। उन्हें मरणोपरांत नेत्रदान कर उन नेत्रहीनों को नेत्रज्योति प्रदान करने आगे आएं और पुण्य की भागीदारी बनें।

विधायक ने सिविल अस्पताल में अपने परिवार सहित मरणोपरांत नेत्रदान हेतु घोषणा पत्र भरी जो सभी के अनुकरणीय प्रेरणादायक है।

बीएमओ डॉ विवेक बिसेन व नेत्रचिकित्सा सहायक अधिकारी दुर्गेश नंदिनि श्रीवास्तव ने नेत्रदान के प्रक्रिया के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी दी।मरणोपरांत रिश्तेदार शीघ्रता से नेत्रदान दाता की सूचना देवे।चूंकि नेत्रदान की प्रक्रिया 6 घण्टे के अंदर सम्पूर्ण हो जानी चाहिए।किसी भी उम्र का व्यक्ति नेत्रदान कर सकते है। जल में डूबकर , जहर सेवन, जहरीले जीव जंतु  कोरोना, एड्स , एचआई वी से मरने वालों की आंख दान में लेने योग्य नही होती।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरकाम टोला, जालबंधा, अतरिया बाज़ार, मुढ़ीपार, पांडादाह मे भी नेत्र जांच सुविधा उपलब्ध है। नेत्र सहायक अधिकार पूर्णिमा चंदेल व श्री गेमन देवांगन  अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

मेडिकल कालेज राजनांदगांव , व उदयाचल , क्रिश्चियन फेलोशिप अस्पताल राजनांदगांव मे नेत्र कलेक्शन सेंटर व विभिन्न तरह के नेत्र रोग सम्बन्धी ऑपरेशन इन संस्थानों के माध्यम से हो रहे हैं।

भीमराव मेडिकल कॉलेज रायपुर, एमजीएम नेत्र रायपुर चिकित्सालय, अरविंदो नेत्र चिकित्सालय रायपुर, एम्स रायपुर में नेत्र बैंक है जंहा कॉर्निया   से अंधत्त्व प्राप्त व्यक्ति को पुन: नेत्रज्योति प्रदान की जाती है। मरणोपरांत रिश्तेदार शीघ्रता से नेत्रदान दाता की सूचना देवे।चूंकि नेत्रदान की प्रक्रिया 6 घण्टे के अंदर सम्पूर्ण हो जानी चाहिए।किसी भी उम्र का व्यक्ति नेत्रदान कर सकते है। जल में डूबकर , जहर सेवन, जहरीले जीव जंतु  कोरोना ,एड्स , एचआई वी से मरने वालों की आंख दान में लेने योग्य नही होता।  इस अवसर पर स्कूली बच्चों तथा 40 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ पंकज वैष्णव, डॉ प्रीति वैष्णव, डॉ हर्षा मुच्चकुन्दा, डॉ दीपा तिवारी,डॉ बोधन पोर्ते, डॉ असलम । आकाश कन्नौजे,बीपीएम आकाश तम्बोली बीडी एम खेमराज साहू , कमलेश त्रिपाठी सोनिया सिंह शेफ़ाली सिंह, श्वेता सिंह, श्वेता गुप्ता ,संजय मेरावी ,शुशील वर्मा,  राजू भूआर्य, जमुना पटेल  अन्य गणमान्य नागरिक, हितग्राही मीडिया व जनप्रतिनिधि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर सक्रिय सहभागिता निभाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news