सुकमा

पेदाकुर्ती पोटाकेबिन के 40 छात्र मिले बीमार, 2 को डेंगू-4 को मलेरिया
26-Aug-2022 9:45 PM
पेदाकुर्ती पोटाकेबिन के 40 छात्र मिले बीमार, 2 को डेंगू-4 को मलेरिया

दोरनापाल में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, महीने भर में 65 मामले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 26 अगस्त।
जिले के दोरनापाल इलाके में डेंगू और मौसमी बीमारी का कहर नहीं थम रहा है। जहां नगर के कुछ वार्डों में डेंगू पसरा हुआ है और हर घर का एक सदस्य अस्पताल में दाखिल है, वहीं इसका खतरा स्कूली बच्चों पर भी दिखने लगा है. पोटाकेबिन पेदाकुर्ती में करीब 100 अधिक बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें से 40 छात्र सर्दी खांसी एवं बुखार से पीडि़त पाए गए। जिनका इलाज किया जा रहा है. सामान्य रूप से बीमार बच्चों का इलाज संस्था में ही रख कर किया है।           

अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोटाकेबिन पेदाकुर्ती में करीब 100 अधिक बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 40 बच्चें सर्दी खांसी बुखार से पीडि़त पाए गए, जिनका इलाज  किया जा रहा है, वहीं 17 बच्चे सर्दी खांसी बुखार से बहुत ज्यादा पीडि़त थे, जिनको दोरनापाल अस्पताल लाया गया और छात्र का मलेरिया, डेंगू व टाइफाइड की जांच की गई। जिसमें से 4 छात्र मलेरिया पॉजिटिव पाए गए एवं दो छात्र डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं, इन छात्रों का इलाज दोरनापाल अस्पताल में किया जा रहा है। पोटाकेबिन के अन्य छात्र स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

मौसम के बदलाव से बड़ रहे सर्दी बुखार के मरीज
इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से गर्मी और उमस की वजह से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं, इधर अस्पतालों में मरीजों का दबाव बढ़ गया है वहीं पोटाकेबिन, आश्रम छात्रावासों में भी अधिकांश छात्र-छात्राएं बीमार हो रहे हैं, आश्रम छात्रावासों में भी बीमार छात्र की संख्या बढ़ती जा रही है, इधर पोटाकेबिन, आश्रम छात्रावासों में बीमार बच्चों की संख्या अधिक होने पर तत्काल मेडिकल टीम भेजकर इलाज उपलब्ध कराई जा रही है, जिसकी वजह से अधिक बीमार बच्चों को तत्काल अस्पताल लाया जा रहा है और उनका उपचार किया जा रहा है।

नगर में डेंगू का खतरा, 65 मामले
गौरतलब है कि नगर पंचायत दोरनापाल में डेंगू ने लोगों की नींद हराम कर रखी है। आए दिन केस आ रहे हैं और पिछले 1 महीने से अब तक कुल 65 मामले दोरनापाल अस्पताल में आ चुके हैं, इसके अलावा भी कई केस हैं, जो दोरनापाल से बाहर उपचार करवा रहे हैं।

शुक्रवार को ‘छत्तीसगढ़’की टीम दोरनापाल अस्पताल पहुंची तो मरीजों से भरा अस्पताल नजर आया, वहां लगभग 12 केस डेंगू के नजर आ रहे थे, इसके अलावा मलेरिया और मौत की बीमारी के तीन दर्जन मरीज दिखाई दिए। अस्पताल की स्थिति ऐसी है कि अब अगर नए मरीजों की संख्या ज्यादा हुई तो अस्पताल में बेड कम पड़ जाएंगे।

डेंगू के ज्यादातर मामले वार्ड क्रमांक 2 से नजर आ रहे हैं, इसको लेकर वार्ड पार्षद धर्मेंद्र भदोरिया ने  नाराजगी जाहिर की और वार्ड में घूम-घूम कर फागिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव करवा रहे हैं। बावजूद डेंगू के मामले नहीं थम रहे हैं। धर्मेंद्र भदोरिया ने वार्ड के लोगों से अपील की है कि डेंगू से बचाव के सभी वैकल्पिक सावधानियों को बरते।
 
वहीं नगर पालिका अध्यक्षा बबिता माड़वी ने सभी वार्डों में नियमित फागिंग के निर्देश दिए हैं और जिन वार्डों में डेंगू के प्रभाव हैं, वहां ज्यादा ध्यान देने के निर्देश नगर पंचायत कर्मचारियों को दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news