राजनांदगांव

नांदगांव के दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक
27-Aug-2022 12:48 PM
 नांदगांव के दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक

बजरंग होटल और नंदलाल हार्डवेयर के गोदाम में आगजनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
बीती रात को शहर के दो बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान आग की जद में आ गए। आगजनी से दोनों प्रतिष्ठानों की लाखों की संपत्ति खाक हो गई। वहीं आगजनी से आसपास के सटे दूसरे कारोबारियों की दुकानों पर आंशिक असर पड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुराना बस स्टैंड स्थित दशकों पुराने बजरंग होटल में गुजरी रात आग लगने की खबर सामने आई। गैस सिलेंडर फटने से आग ने दुकान को खाक कर दिया। बजरंग होटल करीब 50 साल पुराना है। पुराने बस स्टैंड में पीढ़ी-दर-पीढ़ी दुकान का संचालन किया जा रहा है। एक जानकारी के मुताबिक होटल में रखे महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य संपत्ति खाक हो गए हैं। होटल के संचालक सुमित शर्मा का दावा है कि 40 से 50 लाख रुपए की संपत्ति आग से नष्ट हो गई है। इधर शहर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र गोलबाजार से सटे नंदलाल हार्डवेयर के गोदाम में भी आग लगने से लाखों का सामान खाक हो गया है। नंदलाल हार्डवेयर शहर की प्रतिष्ठित दुकान है। उनका दुकान सर्विस रोड में स्थित है। दुकान के पीछे गोदाम में लाखों रुपए के सामान रखे हुए हैं। आग से कितने का नुकसान हुआ है, यह साफ नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि हार्डवेयर के बेशकीमती सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। एक ही दिन दो प्रमुख प्रतिष्ठानों में आगजनी होने से फायरब्रिगेड के कर्मियों को परेशानी उठानी पड़ी। आसपास के फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने के लिए पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news