गरियाबंद

15 अक्टूबर तक बनाये जाएंगे नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड
27-Aug-2022 3:04 PM
15 अक्टूबर तक बनाये जाएंगे नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 27 अगस्त।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आपके द्वारा आयुष्मान अभियान का तृतीय चरण का प्रांरभ किया जा चुका है। इसके अन्तर्गत जिले के सभी विकासखण्डों के च्वॉईस सेंटरों एवं लोक सेवा केंद्रो में आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। 15 अक्टूबर 2022 तक विशेष अभियान चलाकर छुटे हुए परिवार के लोगों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

 जिले के सभी ग्राम पंचायत, सभी स्कूल, थाना, हाट-बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये शिविर लगाए जायेगें। शिविर स्थल पर हितग्राहियो को लाने के लिये मितानीन, ग्राम पंचायत सचिव, को जिम्मेदारी दी गई हैं, साथ में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता(म/पु) सतत् रूप से सहयोग करते हुये आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य पूर्ण करेंगें।

उक्त जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ एन.आर.नवरत्न ने बताया कि अभी तक जिले मे कुल 621577 लक्ष्य के विरूध्द  406062 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जो लक्ष्य का 65.3 प्रतिशत है।  
छुटे हुये 215515 हितग्राही जो अब तक आयुष्मान कार्ड नही बनवाये है, वे नियत तिथि के पूर्व आयुष्मान कार्ड पंजीयन अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिये हितग्राही अपने ग्राम/पंचायत के या नजदीक के च्वॉईस सेंटर (कामन सर्विस सेंटर) एवं जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालय में आवश्यक दस्तावेज राशनकार्ड एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवा सकते है।
स्वयं पंजीयन कर बना सकते है आयुष्मान कार्ड

आपके द्वारा आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण की शुरूवात के साथ ही ऐसे हितग्राही जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। वे स्वयं वेबसाईट सेतु डॉट पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉड इन (ेमजनण्चउरंलण्हवअण्पद) पर जाकर स्वंय पंजीयन (सेल्फ रजिट्रेशन) कर कार्ड बना सकते है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में 20 शासकीय चिकित्सालय एवं 7 निजी चिकित्सालय पंजीकृत है। जिलेवासी अपने नजदीकी च्वॉईस सेंटरों (कामन सर्विस सेंटरो)/लोक सेवा केंद्रो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंजीकृत निजी चिकित्सालय में जाकर, एवं आप स्वयं वेबसाईट सेतु डॉट पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉड इन ेमजनण्चउरंलण्हवअण्पद पर लॉगिन कर स्वयं व परिवार के अन्य सदस्यो का आयुष्मान कार्ड बनाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी, समस्या निवारण अथवा शिकायत के लिये हेल्प लाईन टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 14555 में किसी भी वक्त संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अथवा शासकीय एवं निजी पंजीकृत अस्पताल में उपस्थित होकर आयुष्मान मित्र से संपर्क किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news