गरियाबंद

साहू समाज की बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा
27-Aug-2022 3:35 PM
साहू समाज की बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अगस्त।
नगर साहू संघ राजिम की आवश्यक बैठक सामाजिक भवन में आहूत की गई। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा एवं सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, जिला भाजपा गरियाबंद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू, अध्यक्ष लाला साहू विशेष रूप से मौजूद थे।

बैठक में चर्चा के उपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने बताया कि 7 जनवरी 2020 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजिम माता धर्मशाला भवन का सौंदर्यकरण कार्य के लिए 50 लाख रूपए का घोषणा किया गया था और 7 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा राजिम माता धर्मशाला सौंदर्यकरण कार्य हेतु 50 लाख रूपए का शिलान्यास किया गया। जिसका पीडब्ल्यूडी गरियाबंद के द्वारा ई टेंडर भी किया गया एवं टेंडर स्वीकृत भी हो गया है।

लेकिन आज तक ठेकेदार को कार्य आदेश नहीं दिया गया है। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते कार्य में बेवजह लेटलतीफी हो रहा है एवं अब तक सुंदरीकरण कार्य शुरू नहीं हुआ है। समाज के लोगों ने मांग किया है कि राजिम भक्तिन माता धर्मशाला का सुंदरीकरण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज का एक प्रतिनिधिमंडल गृह एवं लोक निर्माण पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू से भेंट मुलाकात करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानीशंकर साहू, सचिव राजू साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के कोषाध्यक्ष भोलेराम साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती उमा साहू, पूर्व सचिव श्याम साहू, पूर्व अंकेक्षक रामकुमार साहू, नगर साहू संघ के उपाध्यक्ष लोकनाथ साहू, चोवाराम साहू, गजानंद साहू, कोषाध्यक्ष देवलाल साहू, रामजीवन साहू, वेदराम साहू, संतोष साहू, ईश्वर साहू, सालिकराम साहू, झाडूराम साहू, नादकुमार साहू, शिवकुमार साहू, फलेंद्र साहू, हरीनाथ साहू, अधिवक्ता रामनारायण साहू, श्रीमती रामबाई साहू, श्रीमती सीमा साहू, श्रीमती मनीषा साहू, श्रीमती शांति साहू, ईश्वर साहू, तरुण साहू सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news