गरियाबंद

साहू समाज का सम्मान समारोह
27-Aug-2022 3:36 PM
साहू समाज का सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 अगस्त।
नगर साहू संघ राजिम के सामाजिक भवन में साहू संघ की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में राजिम भक्तिन माता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाला साहू का नगर साहू संघ की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू विशेष रुप से उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए भुनेश्वर साहू ने कहा कि हमारे समाज में लोकतांत्रिक ढंग से सामाजिक पदाधिकारियों का चयन होता है। यह हम सब के लिए गर्व की बात है। समाज में जब चुनाव होता है तो दो पक्ष बनते हैं और सभी लोग चुनाव जीतने के लिए भरपूर प्रयास करते हैं किंतु एक पक्ष जीतता है और एक पक्ष हारता है। चुनाव के बाद सभी लोग आपस में मिलजुल कर सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करते हैं समाज के विकास और उत्थान के लिए हम सब मिलकर कार्य करते हैं यही हमारे समाज की परंपरा है।

आज इनका करके आप लोगों ने सामाजिक एकता भाईचारा का संदेश दिए हैं जो की प्रशंसनीय कार्य है। डॉ रामकुमार साहू ने कहा कि राजिम भक्तिन माता समिति का गठन हमारे पूर्वजों के द्वारा किया गया है। इस समिति के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में सामाजिक उत्थान एवं विकास तथा सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया गया है। समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र साहू ने कहा कि राजिम भक्तिन माता की सेवा करने का सौभाग्य हम सब नगर वासियों को मिला है। हम सब मिलकर राजिम भक्तिन माता की गौरव गाथा, यस गाथा, भक्ति गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य इस समिति के माध्यम से होते रहा है और आगे भी हम सब मिलजुल कर यह कार्य करेंगे।

आने वाले दिनों में राजिम भक्तिन माता की भक्ति गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें समाज के सभी लोगों की सहभागिता अवश्य हो।
राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि समाज के लोगों के द्वारा जो दायित्व मुझे सौंपा गया है उसका निर्वाहन में सत्य एवं इमानदारी तथा निष्ठा पूर्वक  करूंगा और राजिम भक्तिन माता की भक्ति गाथा को जन जन तक पहुंचाने के लिए समाज के वरिष्ठ जनों के दिशा निर्देश एवं समाज के सभी लोगों के साथ मिलकर कदम मिलाकर कार्य करेंगे। सम्मान समारोह में कोषाध्यक्ष भोले राम साहू एवं उपाध्यक्ष श्रीमती उमा देवी साहू का भी शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, सचिव राजू साहू, उपाध्यक्ष लोकनाथ साहू, चोवाराम साहू, पूर्व सचिव श्याम साहू, पूर्व अंकेक्षक रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष देवलाल साहू, अधिवक्ता रामनारायण साहू, पार प्रमुख वेदराम साहू, रामजीवन साहू, संतोष साहू, नंदकुमार साहू, ईश्वर साहू, गजानंद साहू, शालिक साहू, झाड़ूराम साहू, तरुण साहू, शिव साहू, फलेंद्र साहू, हरीनाथ साहू, श्रीमती उमा देवी साहू, श्रीमती सीमा साहू, श्रीमती मनीषा साहू, श्रीमती शान्ति साहू, श्रीमती रामबाई साहू, श्रीमती बृजबाई साहू सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news