राजनांदगांव

कांग्रेस विधायकों ने हड़ताली कर्मियों के पक्ष में सीएम को लिखी चिट्ठी
28-Aug-2022 1:46 PM
कांग्रेस विधायकों ने हड़ताली कर्मियों के पक्ष में सीएम को लिखी चिट्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आंदोलनरत सरकारी कर्मियों के पक्ष में जिले के तीन विधायकों ने पत्र जारी कर मुख्यमंत्री से उनकी मांगों पर गौर फरमाने का आग्रह किया है। उनके पत्र को लेकर कांग्रेस संगठन में फुसफुसाहट शुरू हो गई है। एक धड़ा पत्र को सरकार के खिलाफ मान रहा है।

डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक छन्नी साहू और खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने अपने पत्रों में फेडरेशन के मांगों पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री से गुजारिश की है। तीनों का लिखा पत्र वायरल हो गया है। उनके लिखे पत्रों को लेकर कांग्रेस के कई नेता अचरज में है। मुख्यमंत्री के नाम सीधे तीनों ने फेडरेशन के मांगों को  लेकर उचित कदम उठाने की मांग की है। फेडरेशन ने विधायकों के लेटर को लेकर एक तरह से यह संकेत दिया है कि सरकार के भी नुमाईंदे हड़ताल को न्यायोचित मान रहे हैं।

दलेश्वर साहू ने मुख्यमंत्री से गृृहभाड़ा और डीए बढ़ाने का आग्रह करते पत्र में लिखा है कि व्यक्तिगत मुलाकात कर फेडरेशन ने समर्थन मांगा था। उनकी मांगों को सुनकर मुख्यमंत्री के नाम दलेश्वर ने पत्र जारी कर दिया है। इसी तरह खुज्जी विधायक छन्नी साहू और खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा भी हड़ताली कर्मियों के समर्थन करती नजर आ रही है।
कांग्रेसी विधायकों के अलावा प्रदेश के अन्य विधायकों ने भी पत्र लिखा है। विधायकों के सामने खड़े हुए प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग को पूरी तरह से जायज ठहराया। तीनों विधायक का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विधायकों के इस समर्थन पत्र को लेकर कांग्रेस संगठन पेशोपेश में दिख रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news