सूरजपुर

धारदार हथियार से भाभी की हत्या, देवर गिरफ्तार
29-Aug-2022 7:51 PM
धारदार हथियार से भाभी की हत्या, देवर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर,  29 अगस्त।
धारदार हथियार से भाभी की हत्या करने वाले आरोपी देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 27 अगस्त को झोपड़पट्टी नर्सरीपारा विश्रामपुर निवासी मुखदार राम ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 अगस्त को मामा धनसाय ने घर आकर बताया कि पत्नी पतियारो की लाश मिथला मंच, सीसी रोड किनारे पड़ी है। उसके गले में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है। तब वह मौके पर पहुंचा, पत्नी को किसी धारदार हथियार से उसका गला काटा हुआ है, कहीं दूसरे जगह मारकर लाश को वहां रख दिया गया है। सूचना पर मर्ग कायमी उपरान्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

 
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को गंभीरतापूर्वक सभी बिन्दुओं पर जांच करने के निर्देश देते हुए सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वॉड को मौके पर रवाना किया। डॉग स्क्वॉड मौके से मृतिका के देवर बबलू यादव के घर जा पहुंचा।

जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि मृतका अंतिम बार अपने देवर के घर में थी, जिसके बाद संदेही बबलू यादव उम्र 33 वर्ष निवासी झोपड़पट्टी नर्सरीपारा विश्रामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि भाभी घूम-घूम कर शराब पीती थी तथा नशे के हालत में बिना नाम लिए मोहल्ले वालों को गाली देती थी। 25 अगस्त के शाम को काम करके घर आया तो देखा कि पतियारो इसके घर के अंदर बैठी थी और वहीं पर गंदगी कर दी थी, तब गुस्से में भाभी का पकडक़र घर से बाहर निकाला और 2-3 झापड़ गाल में मारा और घर में चला गया।

इसके बाद भाभी गाली-गलौज देने लगी, गुस्सा लगने पर वहां से धक्का मारकर भगाया तो फिर से गाली-गलौज देने लगी, अत्यधिक गुस्सा आने पर रोज-रोज शराब पीकर गाली देती है और परेशान करने पर उसे जान से मारने का प्लान बनाया और रात्रि करीब 10-11 बजे पतियारो भाभी को पकडक़र चुपचाप खींचते हुए घर ले आया और आंगन में छोड़ दिया, घर में रखे घास काटने वाला लोहे का गड़ासा (चापड़) को लाया और गले को रेत दिया जिससे पतियारो भाभी की मृत्यु हो गई और शव को ले जाकर मिथला मंच सीसी रोड किनारे चरोटा झाड़ी में फेंक दिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गड़ासा (चापड़) व अन्य आलाजरब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आरक्षक अकरम मोहम्मद, अखिलेश पाण्डेय, अजय प्रताप राव, रविशंकर पाण्डेय, वाहिद हुसैन, बिहारी पाण्डेय, उमेश राजवाड़े, प्यारेलाल राजवाड़े, जय प्रकाश यादव व महिला आरक्षक तेरसा तिग्गा सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news