दन्तेवाड़ा

अनुविभागीय अधिकारी ने किंरदुल में डेंगू के संबंध में ली समीक्षा बैठक
30-Aug-2022 10:31 PM
अनुविभागीय अधिकारी ने किंरदुल में डेंगू के संबंध में ली समीक्षा बैठक

पॉजीटिव मरीजों की संख्या में आई कमी
बचेली/किरंदुल, 30 अगस्त
। किंरदुल नगर में फैले डेंगू के रोकथाम एवं लार्वा को फैलने से रोकने लिए स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय प्रशासन द्वारा किए गये कार्यों का जायजा लेने एवं आगे की रणनीति तय करने हेतु अनुविभागिय अधिकारी अरुण कुमार सोम ने मंगलवार को एन एम डी सीं गेस्ट हाउस में बैठक ली। जिसमें अस्पताल प्रबंधन में जाँच की व्यवस्था मरीजों के इलाज हेतु भर्ती करने के लिए बेड की व्यवस्था के संबंध में डी पी एम संदीप ताम्रकर ने बताया इलाज हेतु दवाई एवं जाँच किट और स्टाफ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और जिला स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के फैलाव से पूर्व ही जाँच किट मंगा लिया गया है जितनी मात्रा में माँग होगा तत्काल प्रदान किया जाता है।

डॉ. एमवी लाल ने बताया की परियोजना अस्पताल में लगातार जाँच और इलाज हो रहा है और मरीज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। इन मरीजों का घर पर रहकर भी ईलाज हो सकता है सभी को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है। नगर में निरंतर डेंगू के मरीजों की संख्या कम हो रही है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार मेरिया ने बताया कि हमारे कर्मचारी लगातार मितानिन की टीम के लगातार मोनिटीरिंग कर रहे है। कई घरों के छतों  से टायर,कबाड़ समान ,पुराने कूलर,फ्रिज आदि में जमा होने वाले पानी से डेंगू फैलने के लिए जागरूकता फैलाया एवं विभिन्न जगहों से टायर जप्त किया गया निरंतर दावा का छिडक़ाव भी कराया जा रहा है अभी वर्तमान में डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आइ है।

सीएमएचओ डॉ गंगेश  बताया कि डेंगू को एक सामान्य बीमारी की तरह ही माने आम जनता से अपील है की सामान्य बीमारी की तरह इसका इलाज होता है लोगों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रत्येक क्षेत्र दल गठन कर कार्य कर रहे है साथ ही लोगों से अपील की है अपने घर के आसपास साफ सफाई रखे एवं सबको मिलकर ही बीमारी से लडऩा है

इस बैठक  में डॉ शुभम पांडे,श्री देवेंद्र उप प्रबंधक एन.एम.एम.डी. श्री गौरीशंकर तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक श्री डी एस साहू रा उ निरीक्षक,डा नीरज साहू, भूपेन्द्र साहू मलेरिय विभाग एवं अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news