सूरजपुर

गोविंदपुर में 2 करोड़ 70 लाख की लागत के सबस्टेशन का स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया भूमिपूजन
31-Aug-2022 9:03 PM
गोविंदपुर में 2 करोड़ 70 लाख की लागत के सबस्टेशन का स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,31 अगस्त।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम गोविन्दपुर में पहुंचे मुख्यमंत्री ने विधायक स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह की मांग पर गोविन्दपुर में विद्युत सब स्टेशन की स्वीकृति दी थी। मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन किया। जो करीब दो करोड़ सत्तर लाख की लागत से बनने वाले इस सब स्टेशन से लगभग 14 ग्राम पंचायतों को सुचारू रुप से बिजली की व्यवस्था के साथ लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने बताया कि भेंट मुलाकात के दौरान यहां पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर में सब-स्टेशन के साथ-साथ माता राजमोहिनी देवी के समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण व ग्राम पंचायत गोविंदपुर में कॉपरेटिव बैंक सहित करोड़ रुपए की सौगात दी थी, जिसे धीरे-धीरे अमल में लाया जा रहा है। गोविन्दपुर में बनने जा रहे सब स्टेशन से क्षेत्र के लोगों को हो रही बिजली की असुविधा से निजात मिलेगी। वहीं लो वोल्टेज की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है,स्कूल शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम के अथक प्रयास से हुआ है। इस क्षेत्र में 11 नम्बर से रमकोला तक का रोड का निर्माण हो सका वही क्षेत्र में और भी कई निर्माण कार्य हेतु करोड़ों रुपए के सौगात ग्रामीणों को मिला है जिससे क्षेत्रवासी काफी खुश हैं। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी ने स्कूल शिक्षा मंत्री व स्थानीय विधायक डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी मरावी ,मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव, जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयम, नगर पंचायत प्रतापपुर अध्यक्ष कंचन सोनी, शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह ,जनपद सदस्य रामनरेश सिंह एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news