दन्तेवाड़ा

हरितालिका तीज पर्व मनाया
31-Aug-2022 9:43 PM
हरितालिका तीज पर्व मनाया

निर्जला रहकर महिलाओं ने की शिव-पार्वती  पूजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 अगस्त।
हरितालिका तीज का पर्व बचेली नगर में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के गायत्री मंदिर सहित अपने - अपने घरो मे सुहाग की लंबी उम्र के लिए और सात जन्मो तक साथ पाने की कामना के साथ महिलाओ ने हरितालिका तीज व्रत रखा।

दिनभर निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु के साथ परिवार की सुख-समृद्वि की कामना की।  महिलाओ ने श्रृंगार कर भगवान शिव-पार्वती की पूजा की। तीज व्रत के लिए सुहागिनो ने एक दिन पहले से ही तैयारी कर ली थी। इस त्यौहार को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह देखा गया। इस व्रत को लेकर देर रात तक पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। सुहागिन महिलाए अपने सुहाग की रक्षा तथा मंगलमय दांपत्य जीवन को लेकर यह व्रत रखती है। सभी दिन भर पूजा अर्चना को लेकर विभिन्न तरह के पकवानो को बनाने में जुटी रही। शाम होते ही महिलाओ ने अपनेे-अपने घरो में पूजा में जुट गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news