सूरजपुर

हायर सेकेण्डरी सरहरी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम
01-Sep-2022 8:49 PM
हायर सेकेण्डरी सरहरी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन को किया गया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,1 सितंबर।
शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय ससहरी में विगत एक माह से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही थी। जिसका समापन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र श्री रामगहन राम के मुख्य अतिथ्यि में संपन्न हुआ। साथ ही 20 अगस्त से 30 अगस्त तक हमर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य देशभक्ति का जज्बा विकसित करना और अपने संविधान के प्रति आस्था जताना था।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी और शहीद कृष्णकांत किंडो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। शहीद कृष्णकांत किंडो ग्राम सरहरी से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण किये और 2017 में सहायक पलाटून कमाण्डर रहते हुए मर्दापाल कोण्डागांव में एक नक्सली हमले में देश सेवा करते हुए सहीद हो गये थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ के राजगीत अरपा पैरी के धार को छात्र छात्राओं मनमोहक ढग़ से प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वागत गीत और नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री शिवदास राम के पुत्र श्री रामगहन राम को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामगहन राम ने अपने पिताजी की जीवन गाथा और गुलामी के समय की बातों को काफी विस्तार से बताया।

उन्होंने अपने पिता जी की संघर्षमय जीवन गाथा को बताते हुए काफी भावुक होकर कहा कि- बच्चों यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है। देश के अनेक वीर जवानों के त्याग, तपस्या और शहादत का ही प्रतिफल है कि हम आज स्वतंत्रता पूर्वक सांसे ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब देश की रक्षा की जिम्मेदारी आप सभी बच्चों पर है।

इस प्रेरक उद्बोधन से बच्चे काफी उत्साहित हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मोहित कर दिया।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति थींम पर आधारित एक माह तक निबंध प्रतियोगिता, तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता, स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, वाचन प्रतियोगिता, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता, एकल एवं सामूहिक गीत प्रतियोगिता, एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, 100 मीटर और 200 मीटर राष्ट्रीय एकता दौड़ प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इन सभी कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। संस्था के प्राचार्य श्रीमती निशा तिवारी ने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि हमारे बीच स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र श्री रामगहन राम मुख्य अतिथि के रुप में आए और प्रेरक उद्बोधन दिये। इससे निश्चित रूप से सभी बच्चों देश प्रेम और रक्षा के लिए प्रेरित होंगे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने देश की आजादी से संबंधित प्रश्न पूछे। जिसका उत्तर श्री रामगहन राम ने दिया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता को विस्तार से बताया और संकल्प दिलाया। इन्होने स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा को भी बच्चों को बताया।

ज्ञात हो कि अजय चतुर्वेदी ने सरगुजा अंचल के 38 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को ढूढ़़ और सेनानियों की जीवन गाथा पर पुस्तक का लेखन किया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुनीता नेताम, श्रीमती सुशीला कुजूर, श्रीमती मनीषा एक्का, श्रीमती इंद्रावती लकड़ा, श्रीमती नीलिमा लकड़ा, श्रीमती रूपांजली कुजूर, जे कुजूर, ए कुजुर, अविनाश तिवारी, श्रीमती अन्नपूर्णा कुल्हाड़ी, लेखराम साहू, ईश्वर साण्ल्यि, श्रीमती सरित वर्मा सहित सभी स्टाफ का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news