गरियाबंद

सेवानिवृत्त व्याख्याता को दी विदाई
03-Sep-2022 3:19 PM
सेवानिवृत्त व्याख्याता को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 सितंबर।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी में पदस्थ व्याख्याता (वाणिज्य) बीएल गायकवाड़ के सेवानिवृत्त होने पर शाला परिसर मे विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत मानिकचौरी के सरपंच बुद्धेश्वर साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने सेवानिवृत्त व्याख्याता को श्रीफल, शॅाल स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि श्री गायकवाड़ सिर्फ शासकीय कागजों में रिटायरमेंट हुए हैं, किंतु उनके कार्यशैली, व्यवहार, कर्तव्यनिष्ठता के कारण हमेशा हमारे यादों मे रहेंगे। प्रत्येक कर्मचारी के लिए बिदाई समारोह भावुक भरा पल होता है। श्री गायकवाड़ ने स्कूल में बिताए गए सुखद अनुभव को सबसे साझा किया, साथ ही छात्रों को लक्ष्य को प्राप्त करने अनुशासित जीवन जीने की बात कही। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मानिकचौरी की ओर से प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या सुश्री दीपा दास, जनपद सदस्य भूपेंद्र साहू, पंडित गोविंद तिवारी, सांसद प्रतिनिधि, व्याख्याता, एस आर साहू,  एस. आर. सोनवर्षा, छात्रा कु. छाया ध्रुव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन व्याख्यता एस एल साहू ने किया। कार्यक्रम में प्रमुखरूप से प्रधान पाठक जी.आर. साहू शाला विकास समिति के अध्यक्ष रोमन तारक, संतूराम साहू, संकुल समन्वयक भूपेश साहू, व्याख्याता आर के निषाद, सुश्री वाय. यदु, श्रीमति रश्मि साहू, श्रीमति ईश्वरी साहू, श्रीमति एस. बघेल, श्रीमति शैलेंद्री मिरि, श्रीमति देवांगन, प्रजापति मैडम, श्रीमति कहार, श्रीमति भीमगज, श्रीमति माखीजा, श्रीमति अश्वनी साहू श्रीमति तारिणी शर्मा, सुश्री चांदनी दीवान, अरूण साहू, लूकेश नामदेव बोधन सिंह, डेरहु राम जितेन्द्र साहू परमेश्वर, बारले, आदि मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news